बख्तियारपुर में श्रमिक सपेशल ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग, अफरातफरी।

बख्तियारपुर में श्रमिक सपेशल ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग, अफरातफरी।

बाढ़/बख्तियारपुर-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट) -लॉक डाउन के कारण अधिकांश कल कारखाने बंद है।जिसके कारण वर्षों से बिहार राज्य के बाहरी क्षेत्रों में काम करने लाखों कामगारों के समक्ष कई तरह की समस्या खड़ी हो गई।इससे निजात पाने और अपनो के बीच पहुंचने की ललक में लाखों की संख्या में प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है।

इसी क्रम में दानापुर मंडल में एक रेल हादसा ट्रेन ड्राइवर और गार्ड के सूझबूझ से उस समय टल गया जब कर्मनाशा से अररिया जा रही 3604 डाउन श्रमिक स्पेशल ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में अचानक आग लग गई।जिससे चारों ओर धुंआ फैलना शुरू हो गया।ट्रेन के चालक और गार्ड ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल रोका और आग पर फैलने से पहले ही काबू पा लिया। इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।और ट्रेन के रुकते ही यात्री ट्रेन से दूर भागने लगे।लेकिन कुछ ही देर में हालात सामान्य हो गया।एवं ट्रेन गंतव्य की ओर निकल पड़ी।मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन के पहुंचने पर उक्त घटना घटी।जिसपर ट्रेन के चालक और गार्ड ने तत्त्परता नही दिखाई होती तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
3
wow
0