खेत जोतने गए ट्रैक्टर ड्राइवर की निर्मम हत्या, ट्रैक्टर लेकर फरार।

खेत जोतने गए ट्रैक्टर ड्राइवर की निर्मम हत्या। ट्रैक्टर लेकर फरार।

खेत जोतने गए ट्रैक्टर ड्राइवर की निर्मम हत्या, ट्रैक्टर लेकर फरार।
खेत जोतने गए ट्रैक्टर ड्राइवर की निर्मम हत्या, ट्रैक्टर लेकर फरार।

खेत जोतने गए ट्रैक्टर ड्राइवर की निर्मम हत्या। ट्रैक्टर लेकर फरार।

बाढ़ /अनुमंडल के पंडारक थाना अंतर्गत मीराचक गांव में 45 वर्षीय किसान महेंद्र यादव, पिता अर्जुन यादव की गोलियों से हत्या कर दी गई ।जानकारी के अनुसार महेंद्र यादव खेत की जुताई करने शाम में निकले थे, इसी दौरान देर रात अपराधियों ने  हत्या को अंजाम दे दिया और ट्रेक्टर को लेकर फरार हो गया। पुष्ट सूत्रों के अनुसार 5 साल पूर्व भी इनके पुत्र की  हत्या कर दी गई थी। हलांकि इस पर परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
0
angry
1
sad
8
wow
0