अपराधियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान में हत्या,लूट एवं अन्य कांड में 10 अपराधियों को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

विशेष छापेमारी अभियान में हत्या,लूट एवं अन्य कांड में 10 अपराधियों को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

अपराधियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान में हत्या,लूट एवं अन्य कांड में 10 अपराधियों को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
अपराधियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान में हत्या,लूट एवं अन्य कांड में 10 अपराधियों को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

पटना :- पटना वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूरे पटना जिला के सभी थाने को आदेश दिया गया एस ड्राइव के तहत जायदा से जायदा केस में फरार चल रहे अपराधी को धर पकड़ने को लेकर अगमकुंआ थाना अंतर्गत छोटी पहाड़ी में भूमि विवाद में 17 फरवरी 2022 को हुए हत्याकांड में चल रहे फरार अभियुक्त संतोष महतो ,विनोद महतो,साकिन छोटी पहाड़ी रशीदा चक थाना अगमकुआं जिला पटना को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।वही अगमकुआं थाना को सूचना मिली की शीतला मंदिर एवं धनुकी के बीच गांधी सेतु पुल के नीचे में कुछ लोग जुआ खेलने और खेलवाने का काम कर रहे हैं ।

जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को उनके गिरोह के सदस्यों के द्वारा बुलाकर जबरन जुआ खेला जाता था तथा उनके पास के पैसा को जुआ में लगवा कर पैसा ले लिया करते थे इस सूचना पर अगमकुआं थाना द्वारा एक विशेष टीम का गठन करते हुए उसमें शामिल मोहम्मद शकील साकिन बेरवा थाना मधवापुर जिला मधुबनी वही दूसरा सजल दास,साकिन बागा ज्योतिबा थाना यादवपुर 24 परगना पश्चिम बंगाल,बोबाई धोराई पता कालिका पुर थाना बारईपुर 24 परगना पश्चिम बंगाल,पवन हलदर कालिकापुर थाना बुराईपुर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल,दीपक मंडल सकिन दक्षिण सासन थाना बुराईपुर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया ।

इनके पास से जुआ खेलने खिलाने वाले सामग्री को बरामद किया गया है साथी के इनके पास से करीब 6000/= रुपया बरामद किया गया।वही दिनांक 13 मई 2022 के दोपहर में जीरो माइल के पास एक बच्चा के गले से सोने के लॉकेट चेन्नई का प्रयास किया गया जिसे वहां पर उपस्थित अगमकुआं थाना की पुलिस के द्वारा हल्ला होने पर घटना में शामिल दो अपराधी बबलू कुमार साकिन इतवारपुर थाना परसा बाजार जिला पटना दूसरा मनीष कुमार साकिन रामचंद्रपुर थाना लहरी जिला नालंदा को गिरफ्तार किया ।

उसके पास से दो चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ जिसे पूछताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया।वही जीरो माइल बस स्टैंड के पास से मो बाबर पिता नशीर सकिन दरगाह करवाला पर थाना सुल्तानगंज जिला पटना को एक महिला से डुप्लीकेट सोना का बिस्कुट दिखाकर सोना का लॉकेट ठगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0