गाँव में सड़क और अस्पताल की मांग करते हुए ग्रामीण एकजुट होकर मत्तदान का बहिष्कार करने पर अड़े।

अधिकारियों के द्वारा लगातार ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

गाँव में सड़क और अस्पताल की मांग करते हुए ग्रामीण एकजुट होकर मत्तदान का बहिष्कार करने पर अड़े।

अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट//पटना(ग्रामीण)--मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रखंड अधीन सैदपुर सरकटी पंचायत के आटनामा गांव में ग्रामीणों के द्वारा बूथ संख्या 267,268 पर वोट का बहिष्कार जारी है।

ज्ञात हो की गाँव में सड़क और अस्पताल की मांग करते हुए ग्रामीण एकजुट होकर मत्तदान का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं। वहीं पटना एडीएम,बाढ़ डीएसएलआर,बीडीओ,आरडीडब्ल्यू एसडीओ सहित कई अधिकारीयों के समझाने के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं।

अधिकारीयों के सामने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी ग्रामीणों द्वारा लगाया गया।अधिकारियों के द्वारा  लगातार ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0