डीएम ने आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशीली पदार्थों के रोकथाम और धरपकड़ के लिए की विशेष बैठक
चुनाव के दौरान जो कोई नशे की हालत में पाया जाएगा, उसे सीधा जेल भेजा जाएगा।--डीएम
वैशाली--जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशीली पदार्थों के रोकथाम और धरपकड़ के लिए आज एक विशेष बैठक का आयोजन जिला समाहरणालय में किया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला गोपनीय शाखा के ओएसडी सहित मद्य-निषेध विभाग से संबंधित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आसन्न लोक सभा चुनाव के दौरान जो कोई नशे की हालत में पाया जाएगा, उसे सीधा जेल भेजा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित जगहों पर नाकाबंदी और छापामारी शुरू कर दें। उन्होंने जिले में पदस्थापित ड्रग्स इंस्पेक्टर को टीम बनाकर जिले के बॉर्डर एरिया तथा अन्य सभी जगहों पर गहन जांच का निर्देश दिया। उन्होंने एक्साइज विभाग को सिविल सर्जन के साथ समन्वय स्थापित कर इस संबंध में माइकिंग के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही किए जानेवाले सभी कार्यों का दस्तावेजीकरण करने का निर्देश दिया।
Click Here To Read More