बाढ़ पुलिस एवं राहगीरों की सजगता से रेल विभाग का ट्रक चालक हुआ मुक्त।

बाढ़ पुलिस एवं राहगीरों की सजगता से रेल विभाग का ट्रक चालक हुआ मुक्त।

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)- रेल विभाग के ट्रक चालक को बाढ़ में सोमवार की सुबह स्थानीय लोगो और पुलिस के अथक प्रयास से मुक्त कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सलीमपुर थानान्तर्गत फोरलेन पर पटना से हरनौत जा रहे रेल विभाग के ट्रक की चपेट में आने से एक लग्जरी कार क्षतिग्रस्त हो गई।इस घटना से आक्रोशित कार सवार लोगों ने ट्रक को घेर कर रोक लिया।और उसे मारपीट करते हुए अपनी गाड़ी की डिक्की में बंद कर बेगुसराय की तरफ निकल पड़े।डिक्की में बंद ट्रक चालक ने इसकी सूचना बाढ़ में रहने वाले परिजनों एवं पुलिस को दी। तत्पश्चात एसबीआर चौक के पास चिन्हित वाहन को किसी तरह रोक कर चालक को पुलिस के आते ही डिक्की से बंधन मुक्त करा लिया गया।हालांकि कार सवार लोगो ने निकल भागने हेतु हाथापाई भी की।लेकिन उनको पीछे हटना ही पड़ा।जिसके उपरांत ट्रक चालक को अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।और कार पर सवार लोगो को वाहन सहित बाढ़ थाना ले जाया गया।घटना की सूचना पाकर बख्तियारपुर आरपीएफ पुलिस बल भी बाढ़ पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई रेल ट्रैक का घायल ड्राइवर अरविंद कुमार मंडल रेल कार्यालय सीडीओ कार्यालय में ड्राइवर का काम करता है और लखीसराय जिला का रहने वाला है इस दौरान दोनों पक्ष के द्वारा अलग-अलग आरोप लगाए जाने लगे वही दोनों पक्ष के परिजन भी थाने पहुंच कर आपसी सुलह की बात करते देखे गए खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0