पटना में लाखों रुपए के साथ ठग गिरफ्तार , एटीएम ,पासबुक समेत कई दस्तावेज बरामद।

पटना में लाखों रुपए के साथ ठग गिरफ्तार ।

पटना में लाखों रुपए के साथ ठग गिरफ्तार , एटीएम ,पासबुक समेत कई दस्तावेज बरामद।
पटना में लाखों रुपए के साथ ठग गिरफ्तार , एटीएम ,पासबुक समेत कई दस्तावेज बरामद।
पटना/बिहार ही नही बल्कि पूरे देश में लगातार जिस तेजी से साइबर ठगी के लोग शिकार हो रहे है। उतना तेजी से साइबर अपराधी पकड़े नहीं जाते। क्योंकि बिहार पुलिस में संसाधनों की आज ही भारी कमी है कहीं संसाधन हैं, तो उस संसाधन का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग बिहार पुलिस को नहीं दी जाती है । जिससे अपराधी बच जाते हैं। हमारा देश जिस तरीके से डिजिटलाइजेशन से आगे बढ़ रहा है ,उसी प्रकार डिजिटल तरीके से ठग लोगों को अपना शिकार भी बना रहा है।
ताजा मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां आज गश्ती के दौरान जब गश्ती वाहन जोगीपुर नहर के पास पहुंची तो स्कूटी सवार युवक पुलिस की गाड़ी देख भागने लगे जिसके बाद गस्ती गाड़ी में उसको पीछा करते हुए पकड़ लिया। पकड़े जाने के दौरान जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब ढाई लाख रुपया एटीएम कार्ड और कई संख्या में पासबुक और चेक बुक बरामद की गई किया गया । पूछताछ के कर्म में युवक ने पहले बताया की यह रुपए गेसिंग का है, लेकिन बरामद सामान से यह साफ पता चलता है कि युवक साइबर अपराधी है हालांकि दोनों ही पहलू पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0