अरवल एसपी के निर्देश पर चूड़ा मिल व्यवसायी पर फायरिंग मामले का हुआ उद्भेदन

रुपए के लेनदेन में हुई कहासूनी में दिया घटना को अंजाम,दो गिरफ्तार

अरवल एसपी के निर्देश पर चूड़ा मिल व्यवसायी पर फायरिंग मामले का हुआ उद्भेदन
विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट/अरवल--एसपी के निर्देश पर चूड़ा मिल व्यवसायी पर फायरिंग मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया है।इस संबंध में एसपी राजीव रंजन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुड़ा मील व्यवसायी धर्मेन्द्र कुमार को दो अज्ञात अपराधी 15 फरवरी को अहले सुबह जान मारने की नीयत से 04 गोली मारकर भाग गये थे । थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुये घटनास्थल के पास से 7.65 एम 0 एम 0 का तीन खोखा एव02 गोली का अग्र भाग बुलेट बरामद किया गया । ग्रामीणों द्वारा जख्मी को Hi Teck Hospital पटना ले जाया गया।जहाँ उसकी जान बच सकी।तत्पश्चातकिंजर थानाध्यक्ष द्वारा पटना जाकर जख्मी का फर्दब्यान लिया गया।जख्मी के फर्दबयान के आधार पर किंजर थाना कांड सं ० 11/2022 , दि ० 15.02.2022 , धारा 341 / 326 / 307 / 506 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार , ग्राम खजुरी मठिया,जिला अरवल एवं एक अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया । इस सनसनीखेज घटना के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना कारित करने का कारण का पता लगाने हेतू अधोहस्ताक्षरी द्वारा एक टीम का गठन किया गया । टीम में प्रहार के सदस्यों सहित जिला आसूचना इकाई ,अरवल के सदस्य एवं पु 0 अ 0 नि 0 दुर्गानन्द मिश्र , थानाध्यक्ष किंजर , अनुसंधानकर्ता प्र ० पु ० अ ० नि ० सेराज आलम एवं सशस्त्र बल के जवानों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी नामजद अभियुक्त संतोष कुमार  को मुफसिल थाना क्षेत्र , गया जिला से गिरफ्तार किया गया । फिर संतोष कुमार के निशानदेही पर अरूण कुमार, ग्राम बेलखरी मठिया,जिला अरवल को गिरफ्तार किया गया । अरूण कुमार के घर की तलाशी लेने पर दो देशी कट्टा , दो मिस फायर गोली एवं खोखा बरामद हुआ है । हथियार बरामद होने के संदर्भ में अलग से करपी थाना कांड सं ० 23/2022 , दि ० 16.02.2022 , धारा 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट एवं करपी थाना कांड सं ० 24/21 , दि ० 16.022022 , धारा 25 ( 1 - बी ) ए / 26/35 में अंकित किया गया है । परंतु यह बरामद गोली के खोखा से मेल नहीं खा रहा था । अतः हथियार की बरामदगी आवश्यक थी । पुनः पूछताछ करने पर संतोश कुमार द्वारा ही बताया कि एक देशी पिस्टल मेरे घर में ही है , जिसे मैं चलकर बरामद करा सकता है । इसके बाद एक पीस्टल भी अभियुक्त के घर से बरामद किया गया । हथियार बरामद होने के संदर्भ में अलग से करपी थाना कांड सं ० 24 / 2022 , दि ० 16.02.2022 , धारा 25 ( 1 - बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट में अंकित किया गया है । घटना के कारण के बारे में बताया जा रहा है कि वादी धर्मेन्द्र कुमार ने अभियुक्त संतोष कुमार को जे ० सी ० बी ० खरीदेने के लिए 11,50,000 ( ग्यारह लाख पच्चास हजार रूपये ) दिये थे । वादी के बताये अनुसार रूपये वापस नहीं किये । इसलिए रूपये लेनदेन के कारण घटना कारित किया गया है । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । कांड अनुसंधानान्तर्गत है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0