लोजपा कार्यकर्ताओं ने पांच बागी सांसदों का किया पुतला दहन।

लोजपा कार्यकर्ताओं ने पांच बागी सांसदों का किया पुतला दहन

लोजपा कार्यकर्ताओं ने पांच बागी सांसदों का किया पुतला दहन।

शेखपूरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-- शहर के पटेल चौक पर पांचो बागी सांसद का लोजपा कार्यकर्ताओ ने आज पुतला दहन किया है, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के नेतृत्व में बीना मास्क सोसल डिस्टेंस के दर्जनों कार्यकर्ता हाथ में लोजपा का झंडा लिए शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला और पांचों बागी पशुपति पारस, प्रिंस राज,महबूब अली कैसर, बिना देवी,चंदन सिंह सांसद का पुतला दहन किया।इस दौरान लोजपा कार्यकर्ताओ ने बागी सांसदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोजपा जिला इकाई लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ है।जबकि बिहार की जनता आने बाले समय मे बागी सांसदों को जबाब जरूर देने की बात कही है।वही पूरे कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ ने  कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर धज्जियां उड़ाया है ।ना तो कार्यकर्ता मास्क पहने दिखे न ही नेता जबकि सोशल डिस्टेंस तो कोसो दूर की बात दिखी,प्राप्त सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान ने निकट वर्ती सांसद चंदन सिंह के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुये झड़प का संदेश डीजीपी को दिया था और इसलिए एडिशनल एसडीओ राजीव कुमार अपने दल बल के साथ पटेल चौक पर तैनात दिखे,कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां लोजपा नेताओ के द्वारा उड़ाए जाने के सबाल पर एसडीओ ने कहा कि इस तरह की पुतला दहन का कोई आदेश लोजपा नेताओ द्वारा नही लिया गया है इस पर प्रशासन द्वारा बिचार करने की बात एसडीओ ने कहा है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0