कल्याणपुर एवं करजान पंचायत में योजनावार 15 विषयों पर जांच हेतु पहुंची पदाधिकारियों की टीम

अनुमण्डल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कल्याणपुर पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की।

कल्याणपुर एवं करजान पंचायत में योजनावार 15 विषयों पर जांच हेतु पहुंची पदाधिकारियों की टीम
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--मुख्य सचिव बिहार द्वारा जारी पत्रालोक में प्रशासनिक व्यवस्था को सुद्रढ़ एवं संवेदनशील बनाने हेतु विस्तृत निर्देश देते हुए उनका अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।इसके मद्देनजर जिला से लेकर अंचल स्तर तक के पदाधिकारियों को निर्दिष्ट पंचायतों में जाकर सम्बद्ध पंचायतों से संबंधित योजनावार 15 विषयों पर जांचोपरांत संलग्न विहित प्रपत्र को संधारित करते हुए पटना जिला के लिए प्राधिकृत पदाधिकारी को समर्पित किया जाना है।
उक्त निदेश के अनुपालन हेतु गुरुवार को अनुमण्डल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कल्याणपुर पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की।इस क्रम में उन्होंने पंचायत के विभिन्न विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था,शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन के संबंध में जानकारी ली एवं निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिया।एसडीओ ने नल जल योजना की स्थिति,आंगनबाड़ी केंद्र एवं जनवितरण प्रणाली व्यवस्था का भी जायजा लिया।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अथमलगोला सुश्री रीतिका सहाय अपनी टीम के साथ करजान पंचायत पहुंची।जहां उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क एवं नल योजना की जांच की।उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर शिक्षण व्यवस्था एवं मध्याह्न भोजन के बारे में भी जानकारी ली।इस दौरान जन वितरण प्रणाली की दुकान एवं उसके भंडारण व्यवस्था के साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालय करजान में संचालित वर्ग का निरीक्षण करते हुए छात्र एवं शिक्षकों से बात की।कुछ जगहों पर उन्होंने सरकारी भवन का दुरुपयोग,विद्यालय के श्यामपट्ट की व्यवस्था में कमी एवं विद्यालय के शौचालय में फैली गंदगी और अव्यवस्था जैसी  कमियां भी पाई है।जिसको सुधारने का निर्देश देते हुए जिला को इससे अवगत कराने की उन्होंने बात कही।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0