प्राथमिक विद्यालय राणा बीघा में चापाकल नही रहने से मध्यान्ह भोजन योजना बंद

एमडीएम प्रभारी फनी भूषण ने इस तरह की बहाना बाजी को बेतुका बताया

प्राथमिक विद्यालय राणा बीघा में चापाकल नही रहने से मध्यान्ह भोजन योजना बंद
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमण्डल के राणा बीघा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राणा बीघा मे शनिवार के दिन स्कूली बच्चों का मध्यान भोजन बंद पाया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में हैंडपंप नहीं होने के चलते पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मध्यान्ह भोजन योजना बंद है वही विद्यालय में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की पाइप तो गई हुई है लेकिन विद्यालय संचालन के वक्त नल बंद होने के चलते आसपास के लोग पानी देने में सहयोग नहीं कर रहे हैं जिसके चलते योजना बंद है इस बाबत जब बाढ़ के एमडीएम प्रभारी फनी भूषण से बात की गई तो उन्होंने इस तरह का बहाना बाजी को बेतुका बताया साथ ही विद्यालय की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु विभाग को लिखे जाने की बात कही है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0