बाढ़ एवं मोकामा थानांतर्गत हुई लाखों की छिनतई मामले का सफल उद्भेदन

एएसपी बाढ़ के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा कोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

बाढ़ एवं मोकामा थानांतर्गत हुई लाखों की छिनतई मामले का सफल उद्भेदन
बाढ़ एवं मोकामा थानांतर्गत हुई लाखों की छिनतई मामले का सफल उद्भेदन
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-- अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में झपटमार गिरोह घटना कारित कर फरार हो जाने में सफल हो जा रहा था।इसी क्रम में एसबीआई बैंक बाढ़ से बीते 11 अप्रैल को दो लाख रुपया की निकासी कर धनवा मुबारकपुर निवासी अकलेश कुमार ई-रिक्शा खरीदने हेतु जा रहे थे।ज्यों ही ए०एन०एस० कॉलेज मोड़ के पास पहुंचे की एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधकर्मी द्वारा पीछा कर झपट्टा मारकर झोला में रखा दो लाख रुपया छीन कर भाग गया। इस संबंध में बाढ़ थाना कांड संख्या 197/22 दर्ज किया गया।
वही मोकामा और अन्य थाना क्षेत्रों में भी इस तरह की कई वारदात हुई थी। लिहाजा बाढ़ थाना अध्यक्ष राजनंदन और टेक्निकल टीम के सक्रिय सदस्य मुकेश कश्यप के नेतृत्व में एक टीम की गठन किया गया।जिसने एक मोटरसाइकिल सहित दो लुटेरे को शनिवार को गिरफ्तार करने का काम किया। पूछताछ के दौरान अपराधी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को अन्य जानकारी भी दी है। घटना को लेकर बाढ़ के  ए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया।
एएसपी ने बताया कि पुलिस लगातार इस गिरोह को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।लेकिन घटना के बाद 20 से 30 दिनों तक यह गिरोह शांत हो जाता था। बाद में फिर घात लगाकर घटना को अंजाम दे दिया करता था।पकड़े गए दोनों अपराधी सुजीत ग्वाला और अशोक सिंह जुड़ाव गंज थाना कोढा जिला कटिहार का रहने वाला है। उसके पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल 4 मोबाइल मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ने वाला मास्टर चाबी हेलमेट एवं अन्य नंबर प्लेट बरामद की गई है पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है और न्यायिक हिरासत के तहत दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।एएसपी ने बताया कि पुलिस का यह कार्य काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0