शिक्षक की मनमानी,लगातार ओवर राइटिंग कर उपस्थिति पंजी के साथ कर रहे हैं छेड़छाड़

बीईओ अरविंद कुमार ने उक्त विद्यालय निरीक्षण के क्रम में शिकायत किए जाने के बावजूद भी नही दिया ध्यान

शिक्षक की मनमानी,लगातार ओवर राइटिंग कर उपस्थिति पंजी के साथ कर रहे हैं छेड़छाड़
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमण्डल के प्राथमिक विद्यालय बेनूआ वासार में सहायक शिक्षक वरुण कुमार की मनमानी देखने को मिली। हालात यह था कि उपरोक्त शिक्षक अक्सर बिना आवेदन के ही स्कूल से फरार रहते हैं।और जब वह वापस लौटते हैं तो प्रधानाध्यापक के द्वारा लाल कलम से लिखें अटेंडेंस रजिस्टर को छेड़छाड़ करते हुए लगातार 1 सप्ताह तक का उपस्थिति दर्ज कर दिया जाता है।
मजे की बात है कि हाल के दिनों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार ने उक्त विद्यालय का जायजा लिया। शिकायत किए जाने के बावजूद भी इस गंभीर समस्या पर बिना ध्यान दिए चलते बने वहीं दूसरी तरफ।एक नई शिक्षिका भी बिना सूचना के लगातार विद्यालय से गायब रहती हैं। प्रधानाध्यापक अमरदीप कुमार ने बताया कि बिहारी बीघा पंचायत की एक महिला शिक्षिका ने अपना योगदान तो दिया है। लेकिन लगातार वह विद्यालय से बिना सूचना फरार रहती हैं विद्यालय आने के लिए जब उन्हें कहा जाता है तो वह बातें नहीं सुनती है जिस पर विभाग भी कोई कदम नहीं उठा पा रहा है। विद्यालय के आसपास के अभिभावक एवं ग्रामीण भी शिक्षक के इस तरह के व्यवहार का लगातार विरोध कर रहे हैं।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0