पारवो वायरस से परेशान हैं बाढ़ इलाके के कुत्ता पालक

वायरस कुत्तों में सात दिन तक सक्रिय रहता है।-डॉ अरूण

पारवो वायरस से परेशान हैं बाढ़ इलाके के कुत्ता पालक

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-शहर में इन दिनों पारवो वायरस से पालतू पशु पालक काफी परेशान है।पालतू पशु को अचानक उल्टी और दस्त के चलते इलाज के दौरान मौत हो जा रही है। अब तक दर्जनों पालतू कुत्तों की मौत हो चुकी है।लोग थक हार कर इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल पशु चिकित्सालय पहुंच रहे हैं।जहां पर चिकित्सा और चिकित्सा कर्मियों के अभाव में समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है।अस्पताल के डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि यह वायरस कुत्तों में सात दिन तक सक्रिय रहता है।इसकी चपेट में आते ही कुत्तों को उल्टी और खूनी दस्त होने शुरू हो जाते हैं और वह खाना पीना छोड़ देता है। समय पर टीकाकरण न कराए जाने पर कुत्ते की मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि यदि आप कुत्ते का बच्चा पालना चाहते हैं।तो उसे 35 दिन की आयु होने पर पहला टीका अवश्य लगवा दें, 45-60 दिन के बीच दूसरा टीका, 75-90 दिन के बीच तीसरा टीका, 120 दिन का होने पर चौथा टीका और उसके बाद हर साल कुत्ते को टीका लगवाया जाना चाहिए।पशुपालकों से निवेदन है कि समय रहते हो अपने पशु को समय समय पर टीकाकरण करा लेने से पशु सुरक्षित रहेंगे।उन्होंने कहा कि अस्पताल में संसाधन की घोर किल्लत है। कोई भी दवा अस्पताल में नहीं है।पशुपालकों को सारी दवा मार्केट से उपलब्ध करानी पड़ती है। हालात यह है कि अस्पताल में फार्मासिस्ट और कंपाउंडर तक नहीं है।सेवानिवृत्त कंपाउंडर से ही काम लिया जा रहा है। 

 
 


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0