संयोग जहाँ पर पिता की हुई थी मौत आज वही पर बेटा का भी सड़क हादसे में मौत।

Incidentally where the father died today the son also died in a road accident

संयोग जहाँ पर पिता की हुई थी मौत आज वही पर बेटा का भी सड़क हादसे में मौत।
संयोग जहाँ पर पिता की हुई थी मौत आज वही पर बेटा का भी सड़क हादसे में मौत।
पटना डेस्क/के के पांडेय /पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर रामकृष्णा नगर बाईपास पर ट्रक की चपेट में आने से एक वेक्ति की मौत हो गई।उक्त वेक्ति का नाम दीपक था।और किसी काम से पैदल ही बाईपास क्रॉस कर रहा था। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दीपक की मौत हो गई।और ट्रक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।
मिर्तक का पहचान रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी दीपक यादव पुकारू नाम बुढ़ा उम्र 28 वर्ष के रूप में किया गया है।
 घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बाईपास को जाम कर हगांमा और वाहनों को तोड़-फोड़ करते हुए 2 वाहनों ( बस और पिकउप )में आग लगा दिया। जिससे आसपास में भगदड़ का माहौल कायम हो गया। माहौल बिगड़ता देख मौके पर पहुँचे पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने लोगो को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। और मिर्तक के परिजनों को सरकार के द्वारा मुआवजा दिलाने की बात कही। 
पुलिस को करना पड़ा फायरिंग /स्थिति इतना भयानक था कि, स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करना पडी।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्तक होम पाइप ( सीमेंट से बना पाइप) फैक्ट्री में डेली मजदूरी का काम करता है। 
 बताया यह भी जा रहा है कि जहाँ पर दीपक की सड़क हादसे में मौत हुई , ठीक उसी जगह पर दीपक के पिता की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घटना के समय दीपक के पिता भी पोस्टलपार्क स्थित बैजनाथ फार्मा से ड्यूटी समाप्ति के बाद घर लौट रहे थे।
उपद्रवियों की होगी पहचान / पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने यह भी कहा कि उक्त घटना (तोड़ -फोड़) में शामिल लोगों की पहचान CCTV के माध्यम से की जा रही है, और उक्त घटना में पहचान कर उपद्रवियों पर करवाई की जाएगी।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
5
dislike
3
love
3
funny
0
angry
1
sad
15
wow
1