पंडारक प्रखंड अंतर्गत आवास योजना में धांधली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

संजू देवी ने आवाज सहायक विभूति कुमार पर नजराना लेनदेन का गंभीर आरोप लगाया।

पंडारक प्रखंड अंतर्गत आवास योजना में धांधली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़-पंडारक प्रखंड अंतर्गत बिहारी बीघा पंचायत में आवास योजना में धांधली को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।वार्ड नंबर 2 कि वार्ड सदस्य संजू देवी ने बताया कि वैसे कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिल गया है। जो कि घर अभी तक नहीं बनाए हैं उन्हे तीनो किस्त का लाभ मिला है। और वह घर भी बनाए हुए हैं फिर भी उनको दूसरा तीसरा किस्त नहीं मिला है। कई लोग पुराने घर को पुनर्निर्माण कर तीनों किस्त का रुपया निकल निकाल लिए हैं। संजू देवी ने आवाज सहायक विभूति कुमार पर नजराना लेनदेन का गंभीर आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने बताया कि 2015 में सुमन देवी पति अखिलेश पासवान को क्रम संख्या 31 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिल चुका था। उसके बावजूद भी 2022 में सुमन देवी को दोबारा पहला किस उनके खाते में चला गया।वही अजीत पासवान की पत्नी संगीता देवी को 2014 में ही क्रम संख्या 34 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिल चुका है। परंतु उसके बाद उनके पति अजीत पासवान को भी 2022 में प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला किस्त मिल गया है।
वही इस संदर्भ में जब आवास सहायक विभूति कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इंसान से कभी गलतियां हो जाती है और इसके सुधार किया जाएगा। पंडारक के प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज ने कहा कि दोबारा आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों पर मामला दर्ज कराया जाएगा और राशि वापस ली जाएगी।मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिसकी शिकायत कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गई है। ग्रामीण आवास योजना में हो रहे धांधली को लेकर अब डीएम से शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0