रजिस्ट्री(निबंधन) के लिए आने वाले लोगो की सुविधा हेतु निशुल्क वाहन सेवा शुरू

अनुमंडलाधिकारी और रजिस्ट्रार ने दिखाई हरी झंडी,पहले दिन 11 लोगों ने निशुल्क वाहन सेवा का लाभ उठाया

रजिस्ट्री(निबंधन) के लिए आने वाले लोगो की सुविधा हेतु निशुल्क वाहन सेवा शुरू
रजिस्ट्री(निबंधन) के लिए आने वाले लोगो की सुविधा हेतु निशुल्क वाहन सेवा शुरू

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल के अवर निबंधन कार्यालय मे बुधवार के दिन जमीन खरीद बिक्री करने वाले लोगों की सहायता के लिए निशुल्क वाहन सेवा की शुरुआत की गई है।पटना निबंधन कार्यालय के द्वारा वाहन मुहैया कराया गया है। जो कि दो रूट पर चलेगी। पहला वाहन बाढ़ के शहरी सरमेरा पथ होते हुए लालपुरा गांव तक जाएगी।जिससे बाढ़ एनटीपीसी पंडारक और भदौर थाना क्षेत्र के लोगों को जमीन निबंधन कराने में आने-जाने में सुविधा होगी। वहीं दूसरी वाहन बाढ़ से बख्तियारपुर एनएच पर चलेगी।जोकि समय पर लोगों को निबंधन कार्यालय तक पहुंचाने और लाने का काम करेगी।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बाढ़ के एसडीओ कुंदन कुमार और अवर निबंधक अजय झा ने हरी झंडी दिखाकर किया।इस दौरान पहले दिन लालपुरा गांव के 11 लोगों ने निशुल्क वाहन सेवा का लाभ उठाया और इस तरह की सुविधा की प्रशंसा की निबंधन विभाग जमीन खरीद बिक्री करने वाले लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए इस तरह की सेवा की शुरुआत की है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0