गर्भवती महिला के शव को कुआं से निकाल कर धान के खेत मे छुपाने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
पति देवर ननंद और सास के खिलाफ हत्या कर लाश छुपाने की प्राथमिकी दर्ज
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना क्षेत्र के मनकौवड़ा गांव के भोला स्थान स्थित एक पुराना कुआं से गांव की ही विवाहिता गर्भवती महिला की लाश निकाले जाने के बाद ससुराल वालों के द्वारा उसे छुपाने का प्रयास करने साथ ही मृतका काजल देवी के मायके वालों के द्वारा गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर धान के खेत से लाश बरामद करने के बाद मृतक महिला के पति देवर ननंद और सास के खिलाफ हत्या कर लाश छुपाने की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। मामले को लेकर पुलिस ने छापेमारी करना भी शुरू कर दिया है।लेकिन ससुराल वाले घर में ताला लगा कर भागे फिर रहे हैं।पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तार कर सजा दिलाए जाने की प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।8 माह की गर्भवती महिला की निर्मम हत्या की चर्चा इलाके में हो रही है। साथ ही पुलिस को सूचना दिए बगैर लाश को ठिकाने लगाए जाने को लेकर ससुराल पक्ष के द्वारा किए गए प्रयास की भी निंदा की जा रही है।
Click Here To Read More