सरकारी जमीन पर मुखिया पति का कब्जा,पीड़ित ने अधिकारीयों को सौंपा ज्ञापन।

सरकारी जमीन पर मुखिया पति का कब्जा,पीड़ित ने अधिकारीयों को सौंपा ज्ञापन।

 शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चोरदरगाह गांव में 13 कट्ठा कारी पोखर के गैरमजरूआ सरकारी जमीन पर मुखिया कारी देवी के पति मदन पासवान के द्वारा बा जबरदस्ती जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने के संबंध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव बिहार, जिला पदाधिकारी शेखपुरा, पुलिस अधीक्षक शेखपुरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा, अंचलाधिकारी अधिकारी अरियरी थानाध्यक्ष माहुली को एक लिखित आवेदन सौंपा है आवेदन मोहम्मद अफरोज अंसारी के द्वारा दिया गया है जिसमें कहा गया है चोरदरगाह में 13 कट्ठा जमीन खतियान में गैर मजरूआ आम दर्ज है जो कि सरकारी जिसे गांव के लोग कारी पोखर के नाम से जानते हैं उक्त गैरमजरूआ जमीन सड़क के किनारे दक्षिण में स्थित है जो पूर्व से प्रकृति का प्रतीक रहा है जो मैदान के रूप में उपयोग होने लगा है स्थानीय दबंग मुखिया ग्राम पंचायत चोरदरगाह के कारी देवी के पति श्री मदन पासवान उक्त गैर मजरूआ आम जमीन पर मिट्टी भराई का काम कर मकान निर्माण की नींव रख दिया जिसके कारण ग्रामीणों में रोष भी देखा जा रहा है वही युवक ने आला अधिकारियों को ज्ञापन दिया है और गुहार लगाया है कि सरकारी जमीन को सरकार देखें और इसे ग्रामीण लोगों के फायदा के लिए कुछ योजना देकर इस पर कुछ निर्माण करवाया जा सके।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0