अथमलगोला प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत में शुरू हुआ डोर टू डोर कचरा उठाव

बीडीओ रितिका सहाय व बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से का उद्घाटन किया।

अथमलगोला प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत में शुरू हुआ डोर टू डोर कचरा उठाव
अथमलगोला प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत में शुरू हुआ डोर टू डोर कचरा उठाव

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अथमलगोला प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत में घर घर जाकर कचरा उठाने का काम  से प्रारंभ हो गया. लोहिया स्वच्छ अभियान फेज-टू के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ किया गया।दक्षिणीचक गांव से इसका उद्घाटन बीडीओ रितिका सहाय व बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर कचरा संकलन करने वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर बीडीओ व मुखिया ने पंचायत के वार्ड के लिए रवाना किया।इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ रितिका सहाय ने बताया कि घर- घर जाकर कचरा उठाना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।लोगों के  घर जाकर कचरा उठाने से वातावरण के गंदगी में कमी आएगी। बीडीओ ने लोगों से बाहर कचरा नहीं फेंकने की अपील की। उन्होंने कचरा उठाने वाले कर्मी का भी हौसला अफजाई करते हुए कहां की सरकार की इस महती योजना सफलता की चाबी आपके कंधे पर हैं।आप समर्पण के भाव से काम करेंगे तो हर हाल में पंचायत स्वच्छ रहेगा।मौके पर पंचायत के समाजिक कार्यकर्ता दुलार कुमार, कुणाल कुमार युवा सरपंच हरे राम सहित कई लोग मौजूद थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0