एनटीपीसी लेबर गेट पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

पुण्यार्क कला निकेतन पंडारक द्वारा "भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत" की थीम पर नाटक भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत" का मंचन किया गया।

एनटीपीसी लेबर गेट पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट///बाढ---एनटीपीसी बाढ़ द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह में पुण्यार्क कला निकेतन पंडारक द्वारा "भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत" की थीम पर नाटक भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत" का मंचन किया गया। युवा निर्देशक विजय आनंद के निर्देशन में कलाकार रविशंकर कुमार,अक्षय कुमार, अभिषेक आनंद,राजेश कुमार, रविशंकर रक्टु, संजय जायसवाल,सन्नु आदि ने लेबर गेट पर लोगों को संदेश दिया कि विभाग में भ्रष्टाचार ही नहीं अपितु काम के प्रति लापरवाही और कार्य अवधि में न रहना भी सतर्कता के दायरे में आता है। नाटक में ब्लू आनंद व दिलीप शर्मा की संगीतमय प्रस्तुति में पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक के कलाकारों ने हास्य अभिनय से भ्रष्टाचार से निपटने के साथ ही जनजागृति बढ़ाने और सहयोग देने का संदेश दिया।इस दौरान एनटीपीसी बाढ़ के सतर्कता शाखा के पदाधिकारी नितीश कुमार, राजधर तिवारी अपने स्टाफ के साथ एनटीपीसी के मजदूर और आसपास के ग्रामीणों ने नाटक का भरपूर लुत्फ उठाया। भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाता यह नाटक व्यंग्यात्मक शैली से समां बांध दिया और भ्रष्टाचार को दूर भगाने कर्म लग्न से और निष्ठा से कार्य करने का संदेश पुण्यार्क कला निकेतन, पंडारक के कलाकारों ने देश में हर तरफ हो रहे भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0