उत्तर प्रदेश में हुए एक एनकाउंटर में ढेर दोनों अपराधियों का तार बाढ़ से जुड़ा मिला

इनके संगीन अपराधों की फेहरिस्त लंबी।ललन कुमार अभी भी है फरार

उत्तर प्रदेश में हुए एक एनकाउंटर में ढेर दोनों अपराधियों का तार बाढ़ से जुड़ा मिला

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--उत्तर प्रदेश के थाना लक्सा कामिश्नेट वाराणसी में तैनात उ0 नि0 अजय यादव को से प्लाट पर जाने के क्रम में बाइक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा गोली मार कर सरकारी असलहा एवं अन्य सामान लूट कर फरार होने के मामले में मोबाइल सर्विलांस एवं अन्य माध्यमों से मिली सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी में सोमवार की सुबह वाराणसी के पास पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधी रजनीश कुमार और मनीष कुमार दोनों सगा भाई का तार बाढ़ से जुड़ा हुआ है।बाढ़ के बेलछी प्रखंड के बाघा टीला गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना को वारदात देते हुए ₹65 लाख लूटे थे। और इस दौरान 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और पुलिस को चकमा देकर तीनो भाई फरार चल रहा था। बड़ी मशक्कत के बाद तीनों की गिरफ्तारी हुई थी। मुठभेड़ में एक फरार ललन कुमार भी सगा भाई ही है। घटना के मुताबिक बाढ़ व्यवहार न्यायालय के कोर्ट हाजत से गत 8 सितंबर 2022 गुरुवार के दिन 3:15 के आस-पास शौचालय के रोशनदान को तोड़कर रहस्यमई ढंग से तीनो अपराधी फरार हो गया। हाजत के प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कुछ देर के बाद घटना की जानकारी मिली तो देखा कि पीछे का दीवाल टूटा हुआ है और तीन सगा भाई जो कि हत्या और लूट के मामले में विचाराधीन था जोकि फरार हो गया था। तीनो भाई रजनीश कुमार, ललन कुमार और मनीष कुमार तीनों सगा भाई है जो कि समस्तीपुर जिला के नंदगोलवा गांव का रहने वाला था। जिसका डेट 2 डेट स्पीडी ट्रायल चल रहा था। तीनों भाइयों ने बेलछी थाना क्षेत्र के बाघा टिलहा गांव के पीएनबी बैंक शाखा के कैश बैंक को निशाना बनाते हुए 6 मार्च 2017 को अपराधियों ने लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी प्राथमिकी बेलछी थाना में दर्ज कराई गई थी। कांड संख्या -11/2017 है।जिसका सेशन ट्रायल संख्या-713/2017 है इस  घटना मे ₹60 लाख की कैश की लूट हुई थी विरोध करने पर बैंक के गार्ड सुरेश सिंह खजुरार गांव निवासी, योगेश्वर पासवान उर्फ छोटेलाल गार्ड बाढ़ थाना के वहरामा गांव निवासी एवं वाहन के चालक अजीत यादव मालपुर घोसवारी थाना निवासी की गोली मारकर निर्मम हत्या हत्या करने के बाद हथियार लूट लिया था। जिसके बाद तीनों अपराधी फरार चल रहा था।जिसे तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज के द्वारा बाढ़ थाना क्षेत्र के ही अनुमंडल मुख्यालय से सटे सीढ़ी गंगा घाट के पास एएसपी कार्यालय के बगल से एक निजी मकान से गिरफ्तार किया गया था।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0