नही थम रहा है किसानों के द्वारा खेत में पलारी जलाने का सिलसिला

किसान सलाहकार ने बताया कि पदाधिकारी के आने के बाद इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

नही थम रहा है किसानों के द्वारा खेत में पलारी जलाने का सिलसिला

पटना---एक तरफ नगर और महानगर लगातार प्रदूषण का कहर झेल रहा है।पटना का आईक्यू लेवल खतरे के निशान को लगातार छू रहा है। वहीं ग्रामीण परिवेश के किसान के बीच कृषि विभाग के द्वारा सही तरीके से जागरूकता नहीं फैलाया जाने के चलते किसान धान कटाई के बाद खेत में ही पलारी जला रहे हैं।बेलछी प्रखंड के कोराडी पंचायत में शनिवार के दिन बड़े पैमाने पर किसानों के द्वारा अपने खेत में पलारी जलते हुए देखा गया।जिससे बड़े पैमाने पर प्रदूषण हो रहा है।मामले पर जब बेलछी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी कार्यालय से बात की गई तो पदाधिकारी कार्यालय में नहीं थे।किसान सलाहकार ने बताया कि पदाधिकारी के आने के बाद इसकी जानकारी दे दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक अनुमंडल के घेासबरी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी को बेलछी प्रखंड का प्रभार मिला हुआ है।जिसको लेकर कभी-कभी ही प्रखंड कार्यालय आते हैं।अधिकांशत काम मोबाइल के माध्यम से ही होता है। वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण लगातार जारी है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0