गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न, प़माण पत्र वितरण

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ एम एस एम ई के सेवानिवृत सहायक निदेशक श्री एस पी वर्मा जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न, प़माण पत्र वितरण
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/पटना-नमामि गंगे परियोजना, पटना अंतर्गत आठवें क्लस्टर स्तरीय दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 26.05.2022 एवम् 27.05.2022 को ज्ञान कुंज संस्थान लक्ष्मीचक दानापुर पटना में किया गया। नमामि गंगे परियोजना व नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वाधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ एम एस एम ई के सेवानिवृत सहायक निदेशक श्री एस पी वर्मा जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने माँ गंगा के अविरलता व निर्मलता में युवाओं की भूमिका व अर्थ गंगा के परिपेक्ष्य में लोकल स्तर पर नए स्टार्टअप के दिशा में युवाओं को मार्गदर्शित किया।
श्री दीपेंद्र मणि जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे पटना ने नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं के सहभागिता परिपेक्ष्य में मां गंगा के अविरलता व निर्मलता के साथ में जन भागीदारी की महत्ता पर व्यापक प्रकाश डाला। श्री अंकेश कुमार सचिव सामाजिक उत्थान ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के बारे में बताते हुए व नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्यों व इस कार्यक्रम में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। श्री मति कविता गुप्ता प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ भारत मिशन, दानापुर  ने ODF व स्वच्छ भारत मिशन पर प्रकाश डाला साथ ही गंगा में हो रहे प्रदूषण व इससे होने वाले प्रभाव के ऊपर गंगा दूतों का मस्तिष्क मंथन किया।
श्री अमित कुमार उपाध्याय प्रबंध निदेशक संकल्प शिक्षा सलाहकार ने गंगा ग्रामो में युवा क्लब के गठन व इनके कार्यो व नये कार्य योजना के निर्माण के तरीको पर वृहत स्तर पर प्रकाश डाला। श्री अंजन कुमार सचिव ज्ञान कुंज सेवा संस्थान  दानापुर ने युवाओं को ग्राम स्तर के चुनौतियों के साथ गंगा के अविरलता को विस्तार से बताया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को गंगा शपथ दिलाते हुए माँ गंगा के अविरलता व निर्मलता के प्रति कृत संकल्पित किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस को प्रथम सत्र में श्री अंजन कुमार जी ने डोर टू डोर कैंपेन, पद यात्रा, रैली निकालने के तरीको पर प्रकाश डाला। श्री दीपेंद्र मणि जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे पटना ने द्वितीय दिवस के सत्र मे सोशल मीडिया, आई ई सी डेवेलोप्मेंट, एन एम सी जी के उद्देश्यों एवम्  जन भागीदारी कैसे जोड़े जायेंगे इसपर वृहत चर्चा किया।
श्री कृष्णा प्रसाद पर्यावरण विशेषज्ञ ने औषधिये पौधों की उपयोगिता, गंगा के किनारों के क्षेत्रों में व्यापक वृक्षारोपण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर श्री अंकेश कुमार सचिव सामाजिक उत्थान, सुश्री आँचल कुमारी व अन्य ने विभिन्न विषयों के परिपेक्ष्य में सत्र लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गंगादूतो ने अपनी प्रतिबद्धता तय किया। साथ ही रंजन कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सह स्पेयर हेड टीम सदस्य, अमन कुमार स्पेयर हेड सदस्य व अन्य ने अपनी सहभागिता दर्ज किया।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0