बाढ़ में नगर निकाय चुनाव हेतु सामुदायिक शौचालय में भी रहा मतदान केंद्र

चुनाव के दौरान कई प्रकार की परेशानियां दिन भर आती रही।

बाढ़ में नगर निकाय चुनाव हेतु सामुदायिक शौचालय में भी रहा मतदान केंद्र
बाढ़ में नगर निकाय चुनाव हेतु सामुदायिक शौचालय में भी रहा मतदान केंद्र

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- नगर परिषद चुनाव में वार्ड संख्या 15 बनारसी घाट उमानाथ और वार्ड संख्या 27 दयाचक मोहल्ले में मतदाताओं को अपने चहेते प्रत्याशियों के चयन हेतु मतदान करने के लिए सामुदायिक शौचालय में जाना पड़ा।वार्ड संख्या 15 के मतदान केंद्र सामुदायिक शौचालय में होने के चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।गंदगी और बदबूदार माहौल में लोगों ने मतदान किया। वही दया चक मोहल्ले के वार्ड संख्या 27 में सामुदायिक शौचालय में मतदान केंद्र होने के साथ-साथ मुख्य रास्ते पर ट्रांसफार्मर होने से लोगों को अपनी जान खतरे में डालकर मतदान करना परा।स्थानीय नागरिकों के द्वारा चुनाव पूर्व प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी। इसके बावजूद भी मतदान केंद्र में तब्दीली नहीं किया गया। जिसको लेकर मतदाता नाराज दिखे।वहीं चुनाव के दौरान कई प्रकार की परेशानियां दिन भर आती रही बाढ़ की उमानाथ सामुदायिक शौचालय मतदान केंद्र वार्ड संख्या 15 में उर्मिला देवी पति नरेश पासवान को प्रखंड कार्यालय की सूची के मतदान पत्र पर पर किसी पुरुष का फोटो होने के चलते मतदान से वंचित किया गया वही जब संध्या 4:00 बजे के आसपास मतदान करने पहुंची सरिता देवी पति सत्यानंद प्रसाद को मतदान से वंचित किया गया कर्मियों ने बताया कि महिला का मतदान किसी अन्य महिला के द्वारा कर दिया गया है। सरिता देवी ने मतदान केंद्र पर कई बार सुधार करने और मतदान कराए जाने का निवेदन किया लेकिन आखिरकार बिना मतदान किए महिला को वापस होना पड़ा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0