बड़ी खबर-आरोप-बाढ़ नगर निकाय चुनाव में भूत-प्रेतों ने भी किया है मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के साथ साथ एसडीएम से भी जांच की करेंगे मांग

बड़ी खबर-आरोप-बाढ़ नगर निकाय चुनाव में भूत-प्रेतों ने भी किया है मतदान

प्रिया सिंह की रिपोर्ट///बाढ़--सुनने में भले ही अटपटा लगे लेकिन लगाए जा रहे आरोपों की माने तो निकाय चुनाव में मृत वोटर ने भी मतदान किया है। साथ ही वैसे मतदाता जो शहर से बाहर रहते है उनका भी मत हुआ है। बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बाढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 से चुनाव लड़ रही उम्मीदवार प्रीति पटेल के पति ने आरोप लगाया की कई ऐसे वोटर है जो मृत है और मतदान कर दिया है।यानी भूतो ने भी मतदान कर दिया है।पहले फेज का मतदान 18 दिसंबर को हुआ था।और मतगणना 20 दिसंबर को।वोटर लिस्ट के क्रमांक संख्या 964 देवजानिया देवी उम्र 65 साल को मृत बताया।,क्रमांक1358 गूंजा कुमारी जो मृतक है।,साथ ही क्रमांक 1260 स्वेता कुमारी जो बाढ़ से बाहर रहती है,1113 क्रमांक की काजल कुमारी भी बाढ़ में नहीं रहती है।इन सबों के नाम के आगे पोलिंग एजेंट ने टिक लगाया है।उम्मीदवार के पति 9 वोट से चुनाव हार गए है।और करीब 8 से10 वोटरों ने मृत और बाहर रहते हुए मतदान केंद्र पर आ कर वोट दिया है।प्रीति पटेल के पति विक्की ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के साथ साथ एसडीएम को भी जांच के लिए आवेदन देंगे ताकि सच्ची बात सामने आए।

बाइट __विक्की पटेल(उम्मीदवार पति)

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0