चानन में दिन के उजाले में होता है सफ़ेद बालू का काला कारोबार

माफिया पर नकेल कसने में विफल है पुलिस

चानन में दिन के उजाले में होता है सफ़ेद बालू का काला कारोबार

लखीसराय- जिले के चानन थाना क्षेत्र में खनन माफिया तेजी से फल-फूल रहे है। लगातार किउल नदी से सफेद बालू के अवैध खनन का सिलसिला चल रहा है। लेकिन प्रशासनिक अमला इस पर नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पाया है। नदी से आए दिन अवैध रूप से बालू खनन का काला कारोबार जारी है। हैरानी की बात यह है कि चानन थाना पुलिस की नाक के नीचे ही गैर-कानूनी काम बेरोकटोक चल रहा है। वही रात के सन्नाटे और अंधेरे में खनन माफिया के लोग बेखौफ होकर सफेद बालू का अवैध खनन कर रहे हैं।किउल नदी के भलूई, मलिया, रामपुर एवं धर्मपुर नदी के पास कई ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली आते हैं। इसके बाद बालू लोड करके चले जाते हैं। इस मनमानी पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। पुलिस का रवैया इस मामले में सवालों के घेरे में है। बालू ढुलाई के बाद चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार के सामने से ही ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है। विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात पुलिस उनसे पूछताछ तक नहीं करती। खनन माफिया इस प्राकृतिक संपदा का दोहन कर मालामाल हो रहे हैं, वहीं प्रशासन उस पर अंकुश लगाने में नाकाम है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0