रग्बी का नेशनल प्लेयर सौरव खेल संबंधी जरूरतों की पूर्ति हेतु बेच रहा कुल्हड़ वाली चाय

बिहार सरकार द्वारा खेल खिलाड़ी को बढ़ावा देने के दावे पर प्रश्रचिन्ह

रग्बी का नेशनल प्लेयर सौरव खेल संबंधी जरूरतों की पूर्ति हेतु बेच रहा कुल्हड़ वाली चाय
रग्बी का नेशनल प्लेयर सौरव खेल संबंधी जरूरतों की पूर्ति हेतु बेच रहा कुल्हड़ वाली चाय

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--बिहार में सरकार खेल खिलाड़ी को बढ़ावा देने की बात हमेशा कहती आ रही है।पर बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना अंतर्गत रग्बी का नेशनल गेम खेलने वाला खिलाड़ी सौरभ चाय बेच रहा है।अंडर 14 और अंडर 18 के कई नेशनल मैच सौरव ने खेला है पर सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को अपनी जीविका चलाने के लिए कोई नौकरी या प्रोत्साहन राशि नहीं दिए जाने के कारण सौरव रग्बी चाय दुकान चला रहा है। बाढ़ के भुनेश्वरी चौक पर सौरव की चाय पीने ज्यादा स्टूडेंट और रग्बी खिलाड़ी आते है।सुबह अपने रग्बी खेल का प्रैक्टिस करने के बाद सौरव चाय की दुकान खोलता है।शौरव के साथी खिलाड़ी भी मानते है की खेल में लगने वाली खर्च को निकालने के लिए सौरव चाय बेचता है ताकि कोई परेशानी नहीं आए।रग्बी खिलाड़ी का चाय दुकान धीरे धीरे बाढ़ शहर में चर्चा में बनता जा रहा है।

बाइट---आरती(रग्बी खिलाड़ी)

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0