बेलछी प्रखंड के मनरेगा कार्यालय का हाल दो वर्षों से बदहाल

कार्यालय अक्सर बंद रहता है। गुरुवार को भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला।

बेलछी प्रखंड के मनरेगा कार्यालय का हाल दो वर्षों से बदहाल

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-अनुमण्डल के बेलछी प्रखंड का मनरेगा कार्यालय करीब 2 वर्षों से बदहाल है। हालात यह है कि मनरेगा पदाधिकारी का तबादला हो जाने के बाद करीब 2 साल से यह कार्यालय दूसरे प्रखंड के पीओ के देखरेख में प्रभार में चल रहा है।जिसके चलते यह कार्यालय अक्सर बंद रहता है। गुरुवार को भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला। मामले पर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलछी से बात की गई तो उन्होंने प्रोग्राम अधिकारी से मोहम्मद सरफराज हसन से बात की।उन्होंने प्रभार में होने की बात कही। लेकिन इलाके के जनप्रतिनिधि का कहना है कि आज तक लोग प्रोग्राम ऑफिसर को पहचानते तक नहीं हैं।जिसके चलते मनरेगा योजना का कई आवश्यक कार्य आधा अधूरा और पिछड़ा हुआ है। यहां तक की जरूरत पड़ने पर सारे डाक्यूमेंट्स साइन करवाने के लिए पंडारक प्रखंड ले जाना पड़ता है।जिसके चलते जल जीवन हरियाली योजना बेलछी में पिछड़ा हुआ है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0