बाढ़ एएनएस कॉलेज का शैक्षणिक माहौल पहले से बेहतर होगा-डॉ ध्रुव कुमार

हाल के दिनों में महाविद्यालय में आमीन की पढ़ाई के लिए एक विशेष टीम आगामी 20 जनवरी को महाविद्यालय का दौरा करने पहुंच रही है।

बाढ़ एएनएस कॉलेज का शैक्षणिक माहौल पहले से बेहतर होगा-डॉ ध्रुव कुमार

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शहर के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय का शैक्षणिक माहौल एक दशक से धीरे-धीरे गिरने लगा था। नए प्राचार्य डॉक्टर ध्रुव कुमार ने जबसे कॉलेज का प्रभाव संभाला है तब से लगातार महाविद्यालय का शैक्षणिक माहौल बेहतर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।bn24live रिपोर्टर से हुई संक्षिप्त मुलाकात के दौरान डॉक्टर ध्रुव कुमार ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या प्रोफेसरों की कमी का है। फिर भी अतिथि शिक्षक के द्वारा हर विषय की पढ़ाई नियमित करा दी गई है। मगध विश्वविद्यालय से अलग होकर जब से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय का नाम आया है। तब से लगातार प्रयास जारी है कि शिक्षा की व्यवस्था पटरी पर लौटे इसके लिए लगातार प्रयास जारी है  हाल के दिनों में महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर की व्यवस्था की जा रही है। वहीं एम कॉम एमसीए एमबीए की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। B.Ed की भी पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है। हाल के दिनों में महाविद्यालय में आमीन की पढ़ाई के लिए एक विशेष टीम आगामी 20 जनवरी को महाविद्यालय का दौरा करने पहुंच रही है। जिसके बाद पढ़ाई की व्यवस्था बहाल की जाएगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0