एएसपी बाढ़ के निर्देशन में पंडारक पुलिस ने हाइवा ट्रक लूट मामले का किया उद्भेदन

अनुसन्धान के क्रम में अभी तक प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

एएसपी बाढ़ के निर्देशन में पंडारक पुलिस ने हाइवा ट्रक लूट मामले का किया उद्भेदन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर पंडारक पुलिस ने थांनाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं तकनीकी कार्य सहयोगी बाढ़ मुकेश कश्यप के सहयोग से बिहारी बिगहा के निकट फोरलेन पर हुए हाइवा ट्रक लूट मामले का उद्भेदन करने में सफलता पाई है।इस संबंध में एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.01.2023 को पंडारक थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारी बिगहा फोरलेन पर हाइवा ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर-BR21GB-0207 को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा लूट लिया गया था।इस संदर्भ में वादी मुकेश राय पिता चंद्रशेखर राय ग्राम लहरिया टोला थाना अथमलगोला जिला पटना के आवेदन के आधार पर धारा-392 भा०द०वि० के अंतर्गत पंडारक थाना कांड संख्या-14/23 दिनांक 21.01.2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।कांड के सफल उद्भेदन हेतु वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर छापामारी की गई।छापामारी के दौराम हरिपुर कोलवरी संतोष पल्ली थाना पाण्डेश्वर जिला पश्चिम वर्द्धमान(बंगाल) के शेख नसीरुद्दीन पे०-स्व० जमरुद्दीन के घर पर उक्त लूटा गया हाइवा ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर-BR21GB-0207 को बरामद किया गया है।इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों 01.मिथुन कुमार 02.शेख नसीरुद्दीन 03.आशिक पासवान 04.शिशुपाल कुमार 05. रवि रंजन कुमार 06.राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में उक्त अपराध को स्वीकार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।अनुसन्धान के क्रम में अभी तक प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0