मां सरस्वती की प्रतिमा का भव्य विसर्जन कार्यक्रम,निकाली गई मनमोहक झांकियां

जिसमें उड़ीसा राज्य से 6 नृत्य, झारखंड से सिंघ बाजा, बंगाल से सांस्कृतिक कलाकार शामिल थे।

मां सरस्वती की प्रतिमा का भव्य विसर्जन कार्यक्रम,निकाली गई मनमोहक झांकियां

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शहर के वीणा धारणी क्लब के सदस्यों द्वारा वसंत पंचमी के दिन स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन यात्रा बुधवार को निकाली गई, जिसमें कई तरह के भव्य झांकी की प्रस्तुति की गई। बाढ़ का गौरव के नाम से प्रसिद्ध हो चुके वीणा धारणी क्लब ने विसर्जन यात्रा में झांकी हेतु दूसरे राज्यों से कई कलाकारों को बुलाया गया था, जिसमें उड़ीसा राज्य से 6 नृत्य, झारखंड से सिंघ बाजा, बंगाल से सांस्कृतिक कलाकार शामिल थे। झांकी में अनेक स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भव्य एवं विशाल झांकी में भीष्म पितामह, भीम राव अंबेडकर, बिरसा मुंडा, पुष्पा, साई बाबा, काली माता, रामकृष्ण परमहंस, शारदा माई, लव कुश, लैला मजनू, अग्नीवीर, श्री राम दल द्वारा आयोजित द्वारा रोटी बैंक और बाढ़ के लिए खेल में ब्रांड बन चुका रग्बी खिलाड़ियों की विशेष झांकी निकाली गई। साथ ही साथ ज्वलंत मुद्दा पर आधारित कैदी सिपाही, बाल विवाह, तथा बच्चों का मन मोहित करने वाले भालू, शहर, पागल, इंटरनेशनल भिखारी, आदि के रूप में अभिनय कर रहे कलाकारों ने बाढ़ के लोगों का मन मोह लिया। क्लब के अध्यक्ष कौशलेंद्र राजू ने बताया कि क्लब की स्थापना का यह 48 वां वर्ष है,साथ ही माता की पूजा के लिए करीब 1 महीने से तैयारी में लगे हुए थे और सभी ने अपना महत्वपूर्ण समय एवं योगदान दिया है। झांकी में क्लब के सुनील कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, मुन्ना, बलराम, रामू और शिव जी ने अपना पूरा योगदान दिया।बता दें कि बाढ़ के बूढ़ाउद्दीन चक में स्थापित वीणा धारणी क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रतिमा विसर्जन यात्रा के लिए प्रशासन से आदेश लेकर झांकी निकाली जाती है। झांकी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या प्रति वर्ष बढ़ती जा रही है, जिसमें श्रद्धालु गण प्रतिमा और विसर्जन यात्रा को देखने के लिए दूर दूर से आते हैं।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0