बाढ़ थाना पुलिस तीन चोरी के मामले में 4 चोरों को किया गिरफ्तार,दो बाइक बरामद।

बाढ़ थाना पुलिस तीन चोरी के मामले में 4 चोरों को किया गिरफ्तार,दो बाइक बरामद

बाढ़ थाना पुलिस तीन चोरी के मामले में 4 चोरों को किया गिरफ्तार,दो बाइक बरामद।
बाढ़ थाना पुलिस तीन चोरी के मामले में 4 चोरों को किया गिरफ्तार,दो बाइक बरामद।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--थाना पुलिस द्वारा 4 चोरों को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान करते हुए चोरी के विभिन्न मामलों का सफल उद्भेदन किया है।इसमें तीन नाबालिग हैं।जिन्हें बाल सुधार गृह पटना भेजा गया।इस संबंध में बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी बाढ़ अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि वादी सुनील साव सा0 सलेमपुर वार्ड नंबर-12 थाना बाढ़ के आवेदन के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध वादी का पल्सर मोटरसाइकिल नंबर-BR01CZ 7812 चोरी कर लेने के आरोप में बाढ़ थाना कांड संख्या-50/22 दिनांक-01/02/2022 धारा-379 भा०द०वि० दर्ज किया गया।वहीं वादी आदित्य भारद्वाज सा0 बेढना टोला रामपुर थाना बाढ़ के आवेदन के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध वादी का दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल चार्जर, कंप्यूटर, नगद 23 हजार रुपया चोरी करने के आरोप में बाढ़ थाना कांड संख्या-54/22 दिनांक- 04/02/2022 धारा-461/379 भा०द०वि० दर्ज किया गया।जबकि वादी मुकेश कुमार सा0 अचुआरा एन०एच०-31 थाना बाढ़ के आवेदन के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध वादी का पल्सर मोटरसाइकिल नंबर-BR01DD-0977 चोरी कर लेने के आरोप में बाढ़ थाना कांड संख्या-59/22 दिनांक- 05/02/2022 धारा-379 भा०द०वि० दर्ज किया गया।उक्त तीनों कांडों का उद्भेदन हेतु थानाध्यक्ष बाढ़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन किया गया और वैज्ञानिक अनुसंधान/गुप्तचरों के आधार पर इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों 01.अमित कुमार अथमलगोला 02.आकाश कुमार(काल्पनिक नाम)03.विकास कुमार (काल्पनिक नाम)04.प्रकाश कुमार(काल्पनिक नाम)को गिरफ्तार किया गया है।जिन अभियुक्तों का काल्पनिक नाम दिया जा रहा है।वह तीनों अभियुक्त नाबालिग है जिनके साथ विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।पूछताछ के आधार पर पता चला है कि पूर्वी मलाही का निवासी एक अपराधी भी इस ग्रुप में शामिल है और उपरोक्त घटनाओं में संलिप्त रहा है।इसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।घटना में चोरी की गई उक्त दोनों पल्सर मोटरसाइकिल02.पांच मोबाइल 03.डेस्कटॉप मॉनिटर बरामद किया गया है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0