पेट्रोल पंप से नगदी एवं मोबाइल लूट कांड का एएसपी बाढ़ ने किया खुलासा

आर्म्स,नगदी एवं मोबाइल के साथ 06 अपराधी गिरफ्तार

पेट्रोल पंप से नगदी एवं मोबाइल लूट कांड का एएसपी बाढ़ ने किया खुलासा
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने उक्त मामले का सफल उद्भेदन पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30 जून को समय करीब 12.20 बजे रात्रि में सालिमपुर थाना अंतर्गत ग्राम रुकनपुरा एन०एच० 30 पर स्थित जय मां देवीपुर पेट्रोल पंप से चार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर एवं मारपीट पर पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से पचास हजार रुपये नगद एवं एक 01 Vivo Y75(5G) मोबाइल लूट लेने की घटना घटित हुई जिसके संबंध में सालिमपुर थाना कांड संख्या-124/22 दिनांक 30.06.2022 धारा 392 भा०द०वि०दर्ज की गई।
:::::-एएसपी के निर्देश पर टीम का गठन-::::::
कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड के सफल उद्भेदन हेतु सालिमपुर थानाध्यक्ष रवि रंजन,बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सह डीएसपी (प्र) कृष्ण कुमार और अथमलगोला थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया था। गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा तकनीकी अनुसंधान सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन एवं आसूचना संकलन किया गया।घटना के बाद से क्षेत्र के संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी।
::::::-तकनीकी अनुसंधान एवं अन्य माध्यम के आसूचना संकलन से मिली सफलता--:::::::
दिनांक 16.07.2022 को सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के एकत्रित होने की सूचना मिली।जिस पर कार्यवाही करते हुए सालिमपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिहटा एन०एच० 30 के दक्षिण स्थित गंगा वर्ल्ड स्कूल जाने वाली रास्ते के पास से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए कुल चार अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ पकड़ा गया तथा दो अपराधकर्मी भागने में सफल रहे।पकड़ाए अपराधकर्मियों के निशानदेही पर ही पटना में संलिप्त दो भागे अपराधकर्मियों को भी पकड़ा गया।जिसके संदर्भ में सालिमपुर थाना कांड संख्या 133/22 दिनांक 16.07.2022 धारा 399/402/412भा०द०वि० एवं 25(1-बी)ए/26/25 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया।
::::::--गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में मिली कई जानकारी -:::::::
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों में से अपराधकर्मी /सोनू कुमार उर्फ सोनू सरकार सा० हाजीपुर (हस्तारगंज)थाना नगर जिला वैशाली/ धीरज कुमार सा० मधुरापुर थाना गरौल जिला वैशाली/ नितीश राय सा० हाजीपुर (हस्तारगंज)थाना नगर जिला वैशाली ने जय मां देवीपुर पेट्रोल पंप के पास हुई लूट की घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उक्त कांड में लूटे गए रुपए एवं मोबाइल इनलोगों के पास से बरामद किया गया है।इनके साथ ही छपरा जिले के /विशाल कुमार गुप्ता /बेगूसराय जिले के नितेश कुमार/,एवं वैशाली जिले के पप्पू कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है।गिरफ्तार अपराधियों में से कई पर पूर्व से ही विभिन्न थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
1
wow
0