बाढ़ में शिक्षक ने डीईओ को पत्र भेज कर बीइओ और बीआरपी पर लगाया आरोप।

Barh teacher sent letter to DEO and accused BEO and BRP

बाढ़ में शिक्षक ने डीईओ को पत्र भेज कर बीइओ और बीआरपी पर लगाया आरोप।

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बाढ़ अरविंद कुमार और बीआरपी उमा चरण चौधरी के द्वारा फर्जी तरीके से शिक्षा विभाग को ऑनलाइन पढ़ाई की रिपोर्ट भेजी जा रही है।हालांकि शिक्षा विभाग ने हर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को ऑनलाइन बच्चों से जुड़कर उसके होमवर्क में सहयोग करने की आदेश हाल के दिनों में जारी किया था।लेकिन बाढ़ में ऑनलाइन बच्चों की पढ़ाई सरकारी विद्यालय में नहीं के बराबर होते देखा गया है।बाढ़ के मध्य विद्यालय तालिबपुर संकुल के शिक्षक हरेंद्र कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर बी ई ओ और बीआरपी के ऊपर फर्जी कारोबार करने का आरोप लगाया है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन संसाधन के नहीं होने के चलते ऑनलाइन क्लासेज हमारे विद्यालय में नहीं चल रही है। फिर भी हमें फर्जी रिपोर्ट भेजने का दबाव दिया जा रहा था जब मैंने ऐसा नहीं किया तो शिक्षा विभाग के पत्रांक 399/ दिनांक 21/05/21 को हम से कारण पूछा और आनन-फानन में हमारा मई माह का वेतन रोक दिया गया मेरा दावा है कि बाढ़ में कहीं भी किसी संकुल में ऑनलाइन पढ़ाई से किसी बच्चों को नहीं जोड़ा गया है लेकिन सरकारी रिपोर्ट में कार्यालय की मिलीभगत से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पटना शिक्षा विभाग को फर्जी रिपोर्ट भेज रहे हैं/ इस बाबत जब शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार से बात की गई तो उन्हों ने शिक्षक के आरोप को निराधार बताया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0