वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा, पेंडिंग रिजल्ट वाले छात्र करे ये काम।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा, पेंडिंग रिजल्ट वाले छात्र करे ये काम।
पटना -/  कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा शिक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 26.05.2020 को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परिक्षाफल की घोषणा की गयी। इस अवसर पर  आर. के. महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित थे। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल को समिति की वेबसाइट http://onlinebseb.in   एवं http://biharboardonline.com पर जारी किया जा रहा है।
2. उल्लेखनीय है कि पूरे देश में कोरोना महामारी से बचाव हेतू लागू लॉकडाउन के कारण देश के अन्य परीक्षा बोर्डों द्वारा या तो परीक्षा का आयोजन अभी तक पूर्ण नही किया जा सका है या जिन बोर्डों द्वारा  अभी तक परीक्षाओं का आयोजन कर भी लिया गया है उनके द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी तक पूर्ण नही किया गया है, जिसके कारण अभी तक देश के किसी भी परीक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षाफल का प्रकाशन नही हुआ है। वहीं दूसरी ओर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बेहतर प्लानिंग, टीम वर्क एवं कुशल मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल आज देश के अन्य परीक्षा बोर्डों की तुलना में पहले प्रकाशित किया जा रहा है। विदित हो की समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल भी देश में सबसे पहले 24 मार्च, 2020 को ज़ारी किया गया था।
3. विदित हो कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के आलोक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में टॉपर विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन एवं इंटरव्यू विषय विशेषज्ञों द्वारा information technology का इस्तेमाल करते हुए वीडियो कॉलिंग/ वीडियो कॉन्फ्रेंसींग के माध्यम से किया गया।
4. श्री हिमांशु राज, पिता- श्री सुभाष सिंह, रौल कोड- 74084, रौल नंo- 2000479 ने कुल 481 अंक(96.20%) अंक प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
परीक्षाफल: एक विवरण।
5. विदित हो कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में कुल 14,94,071 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 7,29,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएँ थी।
6. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। *वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 में कुल विद्यार्थी 12,04,030 विद्यार्थी(छात्र- 6,13,485 एवं छात्राएँ- 5,90,545) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.59% है।
7. विशेष रूप से उल्लेखित किया जाता है ,कि  वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल तकनीकी आधार पर उत्कृष्ट है तथा तकनीक का सफल प्रयोग भी है। इस वर्ष मैट्रिक के परीक्षाफल में  pending मामलों की संख्या मात्र 04 है, जो समिति के इतिहास में अभी तक का न्यूनतम है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के पूर्व मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं में pending/ incomplete रिजल्ट की संख्या हज़ारों में होती थी, जिसे परीक्षाफल प्रकाशन के बाद वैकल्पिक माध्यमों से clear किया जाता था। गत वर्ष 2019 में pending रिजल्ट की संख्या 200 से भी कम थी, जो अबतक का न्यूनतम आंकड़ा था। इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के ज़ारी परीक्षाफल में pending रिजल्ट की संख्या मात्र 04 है अर्थात्  इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित 14,94,071 विद्यार्थियों में मात्र 04 विद्यार्थियों का रिजल्ट pending हुआ है। इस प्रकार, तकनीक के दृष्टिकोण से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल अब तक का technically best result है।
8. उल्लेखनीय है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 का आयोजन राज्य के 1,368 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 17 फ़रवरी 2020 से 24 फ़रवरी 2020 के बीच कदाचारमुक्त, स्वच्छ तथा पूरी कड़ाई के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ था।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0