रेड लाइट इलाके में पुलिस की छापेमारी,लड़का लड़की समेत 17 गिरफ्तार

कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस कई लड़कियों के मोबाइल फोन के आधार पर दलालों को भी पता करने में जुटी है।

रेड लाइट इलाके में पुलिस की छापेमारी,लड़का लड़की समेत 17 गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल--सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड लाइट एरिया में एसडीओ के नेतृत्व में गुप्त सूचना का आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 8 महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई नाबालिग भी सामिल है। छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोग रेड लाइट एरिया में शराब के जस्न मना रहे थे सभी भाग खड़े हुए।इस संबंध में एसपी मो कासिम ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली कि जनकपुर धाम रेड लाइट एरिया में अलग-अलग जिला एवं राज्य की कई महिला को लाकर नाच गान के नाम पर देह व्यापार और शराब पार्टी करवाया जा रहा है। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन और डीएसपी राजीव रंजन और 2 अंचलाधिकारी समेत 7 थाने की पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाई गई। और रेड लाइट इलाके से छापेमारी के दौरान 8 महिला समेत 17 लोग पकड़े गये।जो उड़ीसा, बंगाल, और बिहार के अलग -अलग जिले मुजफ्फरपुर,सासाराम के अलावे कई जगहों के रहने वाले बताये जा रहे है। जिसमे शराब पीने और शराब पार्टी में सामिल होने के आरोप में विशाल कुमार, अभय कुमार, नरेश कुमार,  पंकज कुमार, अभय कुमार पासवान कुल 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। रेड लाइट इलाके में दलाली करने वाले शिवप्रसाद बहेरा पूरी उड़ीसा, प्रफुल्ल कुमार प्रधान कटक, पंकज कुमार शाहगंज भोजपुरी के अलावे 4 लोगो को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।करीब 3 घंटे तक कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस कई लड़कियों के मोबाइल फोन के आधार पर दलालों को भी पता करने में जुटी है।जिनके बुलावे पर कई दलाल रेड लाइट एरिया में जिस्मफरोशी का धंधा करने आते हैं जिसमें कई ऐसे सफेदपोस भी शामिल है। जिनके नाम का खुलासा अभी तक नहीं हो पायी है।लेकिन पुलिस का यह भी कहना है कि मौके से कई महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में आपत्तिजनक सामग्री साथ पकड़े गए हैं। जिसमें शराब की बोतल भी बरामद की गई है।वही सूत्रों के माने तो इन दलालों के द्वारा अलग-अलग जिलों एवं राज्यों से लाकर नाच गान के नाम पर महिला एवं लड़कियों से देह व्यपार कराया जाता है। स्थानीय बताते हैं कि दलालों को पुलिस के आने की भनक मिल जाती है, जिस वजह से वे लोग इलाका छोड़कर फरार हो जाते हैं। सभी गिरफ्तार लड़कियों के नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है। इस मामले में संलिपित कई लोगों पर महिला थाने में केस दर्ज करने का निर्देश प्रशाशन के द्वारा दिया गया है। शराब की पार्टी में शामिल सभी 5 लोगों को मध्य निषेध अधिनियम के तहत जेल भेजने का काम किया गया।फिलहाल बाकी 12 लोगो से पुलिस पूछताछ कर आगे कार्रवाई में जुटी हुई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
1
wow
0