करमा पर्व के लिए करमी का साग तोड़ने गई नाबालिक बच्ची की डूबने से हुई मौत

थाना की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मृतक की लाश परिजनों को सौंप दिया है।

करमा पर्व के लिए करमी का साग तोड़ने गई नाबालिक बच्ची की डूबने से हुई मौत

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत बेलछी प्रखंड के बराह पंचायत अंतर्गत मंझौली गांव में सोमवार की सुबह करमा धरमा पर्व के दौरान घर के बगल के पानी से भरे गड्ढे में साग तोड़ने के उद्देश्य से करीब चार बच्चे गड्ढे में गए। इस दौरान ज्यादा साग तोड़ने के लोभ से एक के बाद एक बच्चे गहरे पानी में चला गया और सभी के सभी डूबने लगे। डूबते हुए बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने गड्ढे के पास पहुंचकर तीन बच्चे को तो बचा लिया।11 वर्षीय चांदनी कुमारी पिता महेंद्र रविदास को भी बचाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक लेट हो चुकी थी। बाद में गड्ढे के गहरे पानी से बच्ची को निकाला तो गया। बच्ची को निकालने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।जिसके बाद बेलछी थाना की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद मृतक की लाश परिजनों को सौंप दिया है।वहीं घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0