कोरोना संकट- पटना के इन बड़े स्कूलों में बनेंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर।

कोरोना संकट- पटना के इन बड़े स्कूलों में बनेंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर।
पटना-- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन ने कई स्थानों को क्वेरेंटाइन सेंटर एवं कार्य हेतु आवश्यकता
के लिए पहले से  तैयार किया जा रहा है, ताकि समय आने पर किसी तरह का कोई दिक्कत का सामना करना ना पड़े।
इसके लिए पटना डीएम कुमार रवि ने सभी प्राइवेट स्कूलों को क्वेरेंटाइन सेंटर बनाने की अनुमति के लिए आग्रह किया गया था।
 
जिसके बाद स्कूल प्रबंधकों ने इस पर अपनी सहमति देते हुए क्वेरेंटाइन सेंटर बनाने की अनुमति पटना डीएम को दी।
स्कूलों की सूची में अधिकतर पटना ही नहीं बिहार के जाने-माने शिक्षण संस्थान हैं -  श्री राम सेंटेनियल स्कूल , Dr dy patil school, open mind birla   मिलेनियम वर्ल्ड्ड स्कूल ,पटना सेंट्रल स्कूल ,ये सभी स्कूल जगनपुरा में स्थित है।
 दून पब्लिक स्कूल बेली रोड दानापुर, बी डी पब्लिक स्कूल ,इन्फेंट जीसस स्कूल खजकला ,सुदर्शन सेंट्रल स्कूल पटना सिटी, शिवम कन्वेंट पटना बाईपास 
कृष्णा निकेतन कृष्णा जकरियापुर बिहार पटना,   ,होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल

What's Your Reaction?

like
7
dislike
1
love
5
funny
0
angry
0
sad
2
wow
5