जमीनी विवाद में ₹200000 का सुपारी देकर महिला की करवायी हत्या,एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

आरोपियों के पास से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल मोबाइल खोखा एवं 50000 नगद रुपए बरामद की गई है।

जमीनी विवाद में ₹200000 का सुपारी देकर महिला की करवायी हत्या,एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

अरविंद कुमार चंद्रवंशी की रिपोर्ट//मसौढ़ी--अनुमंडल अंतर्गत धनरूआ थाना क्षेत्र छोटकी मठ गांव में बीते गुरुवार को रात्रि में एक महिला को गोली मारकर हत्या उस वक्त कर दी गई थी.जिस वक्त वह अपने पति के साथ घर में सोई हुई थी।वही मृतका के पति रामानंद प्रसाद के बयान पर गांव के ही सुखदेव प्रसाद सुखदेव प्रसाद के पुत्र विद्यानंद प्रसाद व विद्यानंद प्रसाद की पत्नी अंतर देवी उर्फ रिंकी देवी सहित दो अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।घटित घटना के उपरांत कांड को गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के निर्देशन एवं थाना अध्यक्ष धनरूआ सत्येंद्र कुमार पुलिस अवर निरीक्षक महेंद्र राम पुलिस अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार तथा सशस्त्र बल को सम्मिलित करते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा गुप्तचर तकनीकी अनुसंधान में योगेश कुमार एवं एफएसएल टीम के सहयोग से घटना में संलिप्त प्राथमिक अभियुक्त नोनिया बिगहा गांव निवासी विद्यानंद प्रसाद व उसकी पत्नी अंतर देवी उर्फ रिंकी देवी अप्राथमिकी अभियुक्त कवेंद्र प्रसाद उर्फ कमिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया रामानंद प्रसाद एवं उसकी पत्नी की कोई संतान नहीं थी,संपत्ति हड़पने की नियत से उसके भतीजे विद्यानंद प्रसाद एवं उसकी पत्नी ने ₹200000 का सुपारी देकर रामानंद प्रसाद व उसकी पत्नी बुधनी देवी की हत्या का साजिश रची। जिसमें डेढ़ लाख रुपया अपराधियों को पहले दे दिया गया था।और ₹50000 घटना होने के बाद देने की बात थी।जिसमें कमेंद्र प्रसाद उर्फ कमिया के द्वारा अपने तीन सहयोगी के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया गया,वही इस घटना में संजोग बस रामानंद प्रसाद बच गए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आईपीएस शुभम आर्य ने बताया कि इस कांड में अन्य अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है,गिरफ्तार किए गएआरोपियों के पास से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल मोबाइल खोखा एवं 50000 नगद रुपए बरामद की गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0