विधुतस्पर्शाघात से जदयू नेता की मौत,क्षेत्र में शोक का माहौल

विधुतस्पर्शाघात से जदयू नेता की मौत,क्षेत्र में शोक का माहौल

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -जिला में विधुत विभाग की लापरवाही की खबर इन दिनों आम सी बात हो गयी है वही आज की ताजा घटना है चेवाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के करंडे थाना क्षेत्र के उकसी गांव की जहां अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के (भारत) प्रदेश महासचिव और शेखपुरा के युवा जिला जदयू के अध्यक्ष की बिजली के गिरे हुए तार की चपेट में आने से मौत हो गयी परिजनों ने बताया है कि बिजली की तार की स्थिती जर्जर थी और वह टूट कर गिर चुकी थी जिसपर खेत पटवन करने जा रहे जदयू के नेता की नजर नही पड़ी और वे बिजली के तार के चपेट में आ गए वही मौत की घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है उनकी पत्नी उमा कुमारी ने बताया है कि अहले सुबह खेत पटवन करने गए थे और करंट की चपेट में आ गए ।वही एक तरफ़ जदयू के वर्तमान विधायक रणधीर कुमार सोनी चेवाड़ा और अरियरी में बिजली व्यवस्था दुरुस्त किये जाने को लेकर शेखपुरा में 50 एमबीए का ट्रांसफार्मर की शुरुआत करते है लेकिन जनाव की निगाह गांव में किसानों के खेतों में पटवन करने बाले बिजली के खंभे नही लगवाते है बिजली के खम्भे नही लगाए जाने के कारण विधुत तार की स्थिति जर्जर हो जाती है और ऐसी घटना हो जाती है बहरहाल वर्तमान सत्ता के नेता के साथ की घटना है तो इस पर सरकार क्या कुछ करती है देखना यह लाजमी होगा, गौरतलब है कि यह जर्जर तार की स्थिती चेवाड़ा के उकसी गांव में ही नही बल्कि चेवाड़ा के सरवन विघा की भी है जहाँ के किसानो को पटवन करने के लिए जर्जर तार के सहारे किसान पटवन करते है और ऐसी घटनाएं हो जाती है वही अरियरी के जंगली विघा, वर्षा,घुसकुरी,सहित कई गांव में किसान के पटवन के लिए जर्जर तार का व्यवस्था है बीते दिनो जंगली विघा गांव में भी बिजली के करंट के चपेट में आने से मौत हुई थी।गौरतलब हो कि सरकार बिजली मुहैया कराए जाने को लेकर दिखाबे में कही ट्रांसफार्मर लगा रही है तो कही कुछ और कार रही है लेकिन जर्जर तार की चपेट में एक जदयू नेता की मौत सरकार और वर्तमान जनप्रतिनिधि की भी पोल खोलती है।बिजली सुचारू करने के लिए ट्रांसफार्मर तो लगा दिए गए है लेकिन अब देखना यह होगा कि गांव में किसानों के लिए खम्भे के सहारे बिजली जलाने की व्यवस्था कब की जाती है ।वही रालोसपा ने इस पर गहरी शोक सम्बेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार के सबसे पिछड़े जिला शेखपुरा में एक सप्ताह में ही आधा दर्जन किसान पटवन के दौरान करेंट लगने से असामयिक मौत के शिकार हुए हैं। आज उकसी के युवा निशांत कुशवाहा की मौत हो गई। रालोसपा के  राष्ट्रीय महासचिव  राहुल कुमार ने जिला पदाधिकारी इनायत खान  से  मांग किया है की सभी पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख का मुआवजा तत्काल  दिया जाए और बिजली विभाग की लापरवाही से दर्जनों गांव में कवरिंग तारों को नहीं बिछाया जा सका है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक स्तर की लापरवाही है, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0