नोटों का बंडल लेकर जेवरात देने से महिला ने किया इंकार, चाकू के बल पर बदमाशों ने की छिनतई

थानाध्‍यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल उन्‍होंने महिला का बयान ले लिया है। महिला का बयान लगातार बदल रहा है। इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

नोटों का बंडल लेकर जेवरात देने से महिला ने किया इंकार, चाकू के बल पर बदमाशों ने की छिनतई
अरविंद कुमार चंद्रवंशी की रिपोर्ट//मसौढ़ी--तारेगना स्‍टेशन से पश्चिम बड़ा मिल के सामने वाली गली में सुनसान जगह पर सोमवार की शाम दो जालसाजों ने एक महिला को नकली नोटों का बंडल थमा उसके गहने लेने का प्रयास किया। इस दौरान महिला द्वारा इंकार करने पर बदमाशों ने चाकू के बल पर उससे उसके गहने व मोबाइल छीन लिए। बाद में महिला ने मसौढ़ी थाना में अपना बयान दर्ज कराया। हालांकि मसौढ़ी पुलिस ने बताया की महिला के द्वारा बार बार बयान बदलने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसके बावजूद महिला का बयान लेते हुये उसे जीआरपी के पास भेजा जा रहा है। मसौढ़ी पुलिस की माने तो तारेगना रेल पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान करेगी। घटना के विषय में बताया जाता है कि सोमवार की शाम थाना के कुम्हारटोली निवासी चंद्रभूषण की पत्‍नी नीलम देवी अपने बारह वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के साथ स्‍टेशन रोड बड़ी मील स्थित एक तेल मिल दुकान से सरसो तेल लाने गई थी।
इसी दौरान व अपने पुत्र को उक्‍त दुकान में छोड़ उसके सामने सुनसान जगह पर लघुशंका करने चली गई। उसे अकेली देख वहां मौजूद दो जालसाजों ने उसे जाली नोटों का एक बंडल दे लालच देकर उससे उसके गहने और मोबाइल ठगना चाहा। लेकिन महिला ने नोटों का बंडल लेने और गहने व मोबाइल देने से इंकार कर दिया। इधर इसके बाद बदमाशों ने चाकू के बल पर उसके सोना की कानबाली, मंगलसूत्र और बजरंगबली का लॉकेट उतरवा लिया और गहने समेत उसका मोबाइल ले मौके से फरार हो गए।
बाद में महिला जीआरपी थाना पहुंची। लेकिन जीआरपी ने घटनास्‍थल स्‍थानीय थाना बता इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार करते हुए उसे स्‍थानीय थाना भेज दिया। लेकिन जब महिला स्‍थानीय थाना पहुंची तो पुलिस ने घटनास्‍थल जीआरपी थाना क्षेत्र होने का हवाला दे उसे जीआरपी जाने की सलाह दी। इससे आक्रोशित महिला द्वारा नाराजगी जताने पर स्‍थानीय थाना ने उसका ब्यान लिया। हालांकि मसौढ़ी थानाध्‍यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल उन्‍होंने महिला का बयान ले लिया है। महिला का बयान लगातार बदल रहा है। इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्होने बताया कि तारेगना रेल पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान करेगी।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0