डीएम पहुंचे आदिवासी गांव गोबरदाहा व जगुआजोर कोड़ासी ग्रामीणों की समस्या से हुए अवगत

ग्रामीणो ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, पेयजल, राशन कार्ड, सड़क समेत कई समस्याओं को सुनाया।

डीएम पहुंचे आदिवासी गांव गोबरदाहा व जगुआजोर कोड़ासी ग्रामीणों की समस्या से हुए अवगत

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- जिले के नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड क्षेत्र के सुदूर आदिवासी गांव गोबरदाहा व जगुआजोर में आजादी के बाद पहली बार कोई डीएम पहुंचा है। डीएम अमरेंद्र कुमार ने गांव में ग्रामीणों को एकत्रित कर उनकी पीड़ा व समस्या से अवगत हुए।ग्रामीणो ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, पेयजल, राशन कार्ड, सड़क समेत कई समस्याओं को सुनाया। उन्होंने समस्या से अवगत होकर ग्रामीणों को जमीन का रसीद, आधार कार्ड, बैंक खाता यादि दस्तावेज की मांग की। इस मौके पर बिहार अभिभावक महासंघ प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार यादव पंचायत समिति सदस्य शिवनंदन बिन्द पंचायत प्रतिनिधि महानंद सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0