जन वितरण अनाज बांटने में डीलर द्वारा की जा रही अनियमितताओं के विरोध में मुखर हुए उपभोक्ता

सरकार के द्वारा हर महीने और लगातार राशन दिया जा रहा है इसलिए यदि किसी जान वितरण दुकानदार के यह राशन बाकी है तो निश्चित रूप से यह जांच का विषय है।

जन वितरण अनाज बांटने में डीलर द्वारा की जा रही अनियमितताओं के विरोध में मुखर हुए उपभोक्ता

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--जन वितरण प्रणाली की दुकान में बराबर अनियमितता देखने और सुनने को मिलती रहती है।ईसी क्रम में बाढ़ के शहरी पंचायत के कुछ उपभोक्ताओं ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पूनम कुमारी पर अनाज बांटने पर अनियमितता का आरोप लगाया है। उपभोक्ता रिंकू देवी का कहना है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपभोक्ताओं से अंगूठा लगा लेते हैं और इस महीने का अनाज उस महीने में देते हैं तथा उसमें भी आना-कानी करते हैं। बोलने पर वो कभी मारने को भी दौड़ती है।वहीं एक महिला उपभोक्ता रेणु शर्मा ने बताया कि दुकान से पिछले छह महीने से उनको राशन नही मिला है।बोलने पर मारने के लिए दौड़ती है। वहीं एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि दुकानदार के द्वारा दो- दो महीने का राशन नही दिया जाता है और घपला कर लिया जाता है। महिलाओं का यह भी आरोप है कि रात को 8 बजे यह राशन लेने के लिए कभी कभी बुलाती है। जबकि राशन वितरण का समय मार्च से अगस्त तक सुबह 7 बजे से 1 बजे तक है वहीं सितंबर से फरवरी तक सुबह 8 बजे से 2 बजे तक है। जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पूनम कुमारी से जब बात की गई तो उसने इन सब बातों से इनकार किया। पूनम कुमारी का कहना है कि एक महीने का राशन इन लोगो का बाकी होगा उसके बाद फिर जब राशन आएगा तो इन लोगो को दिया जाएगा। हालांकि उपभोक्ताओं को राशन मिलने में देरी होना ही एक नई समस्या को जन्म देता है और जन वितरण दुकानदार के अनियमितता को दर्शाता है। सरकार के द्वारा हर महीने और लगातार राशन दिया जा रहा है इसलिए यदि किसी जान वितरण दुकानदार के यह राशन बाकी है तो निश्चित रूप से यह जांच का विषय है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0