स्कूल से नाम काटने के विरोध में छात्राओ ने प्रदर्शन करते हुए किया सड़क जाम

छात्राओं का कहना है कि स्कूल में छात्राओं की संख्या अधिक है बैठने की व्यवस्था नहीं है। लोग कितना खड़ा होकर पढ़ाई करेगा। इसको लेकर जाम किया है।

स्कूल से नाम काटने के विरोध में छात्राओ ने प्रदर्शन करते हुए किया सड़क जाम

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--गुरूवार को जिले मे छात्राओं के नाम काट देने की बजह से करीबन चार सौ से अधिक बच्चे ने मुख्य सड़क को जाम कर प्राचार्या के खिलाफ उग्र प्रर्दशन कर विरोध जताया है। आपको बता दे की के.आर. के.हाई स्कूल के मैदान स्थित विज्ञान भवन में चल रहे दुर्गा गर्ल्स स्कूल के करीबन चार सौ से अधिक छात्राओं ने लखीसराय, जमुई और पटना मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात घंटो तक बाधित कर दिया। जाम की मुख्य वजह था कि स्कूल की प्राचार्या कुमारी अर्चना के द्धारा शिक्षा बिभाग के आदेश के बाद अनुपस्थित छात्राओं का नाम रजिस्ट्रर से काट दिया गया है। यही नहीं अचानक 9 और 10 वीं की परीक्षा बिना सूचना के ही लिए जाने का भी विरोध किया है। जाम कर रहे छात्राओं ने प्राचार्या पर स्कूल में पढ़ाई नहीं होने का भी आरोप लगाया है। साथ ही छात्राओं का कहना है कि स्कूल में छात्राओं की संख्या अधिक है बैठने की व्यवस्था नहीं है। लोग कितना खड़ा होकर पढ़ाई करेगा। इसको लेकर जाम किया है। ज्ञात हो कि दुर्गा गर्ल्स स्कूल में कुल 986 छात्राओं का नामांकन है । जिन बच्चों का नाम स्कूल से काटा गया है उनमें 9 क्लास के 127 बच्चे जबकि 10 क्लास के कुल 357 छात्राओं नाम काटा गया है। स्कूल में 3 कमरा है 1 में मनोवैज्ञानिक क्लास को लेकर बंद रहता है। बाकी बच्चे या तो बरामदे में बैठकर पढ़ाई करते है या फिर खुले आसमान के नीचे स्कूल के छत पर पढ़ाई करते है यहां तक की स्कूल में बच्चो के बैठने के लिए टेबल कुर्सी का भी इंतेजाम नहीं है।दसवीं क्लास के बच्चे जमीन पर बैठकर आज परीक्षा दे रही है और इसी तरह हर दिन पढ़ाई भी करती है। 

जाम कर रहे छात्राओ ने प्राचार्या कुमारी अर्चना पर आरोप लगाते हुए बताया कि हर माह जो विघालय का फीस लिया जाता है वह अधिक लिया जाता है।कभी भी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है शिकायत करने पर प्राचार्या के द्धारा डांट फटकार भी लगाया जाता है। आज स्कूल में परीक्षा था बिना सूचना की परीक्षा भी लिया गया है और स्कूल से नाम काट दिया गया है। इस संबध में कबैया थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि आज दुर्गा गर्ल्स स्कूल के छात्राओं के द्धारा अपनी मांग को लेकर सड़क को जाम किया है छात्राओ का स्कूल में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति था जिसके कारण इन लोगों का नाम काट दिया गया है । छात्राओं को  समझाबुझाकर जाम को हटाया गया है।अधिकारी से वार्तालाप होने के बाद कोई व्यवस्था किया जायेगा।  प्राचार्या कुमारी अर्चना का कहना है कि स्कूल में छात्राओं की संख्या अधिक है इस बजह से नाम काट दिया गया है।बच्चे समय पर अपनी उपस्थिति नही करते  है आज उन लोगों का परीक्षा है।विद्यालय में कुल 986 बच्चे का नामांकन है जिसमें कुल 484 बच्चे का नाम सरकार के आदेश पत्र के आलोक में तीन दिनों तक स्कूल में बच्चे उपस्थिति नहीं होते है तो उन बच्चो का नाम स्कूल से काट दिया जायेगा।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0