पाइलिंग के लिए हुए गड्ढा गिरने के बाद ग्रामीणों ने बचाई बच्ची की जान, वीडियो वायरल।

Villagers save girl life after falling pit for piling video goes viral

पाइलिंग के लिए हुए गड्ढा गिरने के बाद ग्रामीणों ने बचाई बच्ची की जान, वीडियो वायरल।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)-- मामला है शेखपुरा जिले के घाटकोसुम्भा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुरौनी गांव का जहां एक 3 वर्षीय बच्ची खेलने के दौरान पाइलिंग के लिए बने गड्ढे में जा गिरी और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची को बोरवेल से निकाला गया हालाकी बच्ची अभी सुरक्षित है किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ है गौरतलब हो कि घर बनाने के लिए 15 फिट का पाइलिंग किया गया था जिसमे खेलने के दौरान कुरौनी गांव निवासी साधु पंडित की पोती गिर गयी और ग्रामीणों की सूझ बूझ से उसे सुरक्षित पिलर के लिए बनाए गए गड्ढे से निकाल लिया गया, ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गड्ढे के आसपास में गड्ढा बनाकर और रस्सी के सहारे बच्ची को पाइलिंग के लिए बनाए गए गड्ढे से सुरक्षित निकाल लिया गया है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1