बाढ़ में सीएए और एनपीआर के विरोध में जाप ने बनाई मानव श्रृंखला

Chanting human chain in opposition to CAA and NPR in barh

बाढ़ में सीएए और एनपीआर के विरोध में जाप ने बनाई मानव श्रृंखला

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट) -जन अधिकार पार्टी लो  सहित विभिन्न विपक्षी दलों एवं सामाजिक संगठनों के  द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कानून सीएए,एनपीआर एवं पुरे देश में प्रस्तावित एन आर सी के विरोध में आहूत मानव श्रृंखला में जन अधिकार पार्टी लो बाढ़ संगठन इकाई के जिला अध्यक्ष प्रो श्यामदेव सिंह चौहान जी के नेतृत्व में बाढ़ ए एन एस कालेज मोड़ से अनुमंडल कार्यालय तक  पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

मानव श्रृंखला को संबोधित करते हुए युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सीएए कानुन  हिन्दुस्तान विरोधी,गरीब विरोधी, आदिवासी-दलित विरोधी, संविधान विरोधी कानून है।भारत में नागरिकता कानून पहले से है उसके तहत भी शरनार्थियो को नागरिकता दी जा सकती थी लेकिन बीजेपी सरकार इस देश में हिन्दू मुसलमान कर देश की एकता अखंडता को तोड़ने का प्रयास कर रही है, संविधान के विरूद्ध काम कर रही है जो कहीं से बर्दाश्त करने के लायक नहीं है। इसलिए इस कानून को सरकार को वापस लेना चाहिए और देश के मुलभुत समस्याओं पर , बेरोजगारी, महंगाई, अर्थव्यवस्था पर काम करना चाहिए।

मौके पर युवा परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमार,प्रधान महासचिव अरुण कुमार, महासचिव धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव ,युवा परिषद् प्रदेश सचिव पियुष यादव,दिलिप कुमार साव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो शकील,अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सरयुग दास ,अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एडवोकेट रंजय पासवान,बी एन प्रसाद,बालाजी , मो अरशद रहमान , नरेंद्र पासवान,दीपक पासवान , सुमन कुमार,संतोष कुमार चंद्रवंशी, सहित हजारों लोग शामिल हुए।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0