एएसपी के निर्देश पर बंधन बैंककर्मी से लूट की घटना का 48 घन्टे के अंदर सफल उद्भेदन।

Successful disposal of robbery incident from Bandhan bank employee on the instructions of ASP within 48 hours

एएसपी के निर्देश पर बंधन बैंककर्मी से लूट की घटना का 48 घन्टे के अंदर सफल उद्भेदन।

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला थाना के चंदा गावं के पास बीते 30 मई को दो मोटरसाइकिल सवार पाँच अज्ञात अपराधियों के द्वारा बंधन बैंक के एक्सक्यूटिव को हथियार का भय दिखाते हुए लगभग एक लाख रुपया लूट लिया गया था।सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन के लिए एक विशेष अनुसंधान दल(एस०आई०टी०)का गठन किया गया जिसे कांड के त्वरित उद्भेदन अभियुक्तों की गिरफ्तारी और लूटे गए पैसों को बरामद करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।एस०आई०टी० के सदस्य-कमलेश प्रसाद शर्मा,पु०नि-सह-थानाध्यक्ष बख्तियारपुर थाना राजीव रंजन सिंह थानाध्यक्ष अथमलगोला थाना पु०अ०नि गंगा सागर सिंह,पु०अ०नि देव कुमार एवं सि/7181 शम्भू राय सि/6774 लालकृष्ण देव सि/7794 अविनाश तिवारी के द्वारा आसूचना संकलन,तकनीकी सहायता और गुप्तचर के बल पर अभियुक्तों की पहचान की गई और इनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई।इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सभी अपराधी बख्तियारपुर स्टेशन के पास एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे हैं।एस०आई०टी० के द्वारा तत्क्षण घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई और पांचों अभियुक्तों 
मल्लू कुमार उर्फ प्रेम राज सा०-तेजबीघा, विकास कुमार ,सा०-रानीसराय, शिवा कुमार साo-बड़की महमदपुर,थाना, कुणाल कुमार, सा०-नयाटोला राघोपुर, रौशन कुमार उर्फ ढक्कन, सा०-नयाटोला राघोपुर, को दो लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।सभी अभियुक्तों के द्वारा घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली गई है।इनके निशानदेही पर लगभग 52000 रुपया लूट में प्रयुक्त दोनों मोटर साइकिल लूटा गया बैग और लूटे गए सभी कागजात को बरामद कर लिया गया है।इस तरह से बंधन बैंक लूट कांड का 48 घन्टे के अंदर सफल उद्भेदन सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और लूटे गए राशि का लगभग पचास प्रतिशत बरामद कर लिया गया है।एस० आई० टी० के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
1
love
3
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0