प्रथम परवरिश फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित।

प्रथम परवरिश फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित।

सारण(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट):-प्रथम परवरिश फाउंडेशन तथा नेशनल आरटीआई फोरम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मशरख प्रखंड कार्यालय परिसर में कोरोना काल में ग्राउंड जीरो पर मुख्य रूप से साहसिक कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्साकर्मी, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी, मीडियाकर्मी, एंबुलेंस चालक,सफाईकर्मी सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता जो दिन-रात पूरी तन्मयता से लोगों की सेवा में तन- मन -धन से बिना किसी स्वार्थ के सेवा कार्य में लगे रहे, उन्हें अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें मुख्य रूप से मशरख प्रखंड के सीओ ललित कुमार सिंह,बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा समेत मीडियाकर्मी, एम्बुलेंस चालक, सफाईकर्मी सहित सामाजिक कार्यकर्त्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार देश अभी गहरे संकटों के दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय में इन कर्मवीर कोरोना योद्धाओं ने जो अपनी साहस के साथ निस्वार्थ भाव से तन मन धन लगाकर पूरी तन्मयता के साथ धरातल पर जो कार्य किया वह सराहनीय व काबिले तारीफ है। ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर संस्था गौरव की अनुभूति महसूस कर रही है। वहीं संस्था के अध्यक्ष श्री कुँवर सोनू सिंह ने बताया कि संस्था प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग संस्थाओं के साथ मिलकर जिलों के स्थानीय स्वयंसेवक व शासन-प्रशासन का सहयोग करते हुए। कोरोना कर्मवीरों योद्धाओं के साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री, भोजन, मास्क, सेनिटाइजर, हैंड वास, साबुन सहित जरूरत की सामग्री पहुंचाते हुए सेवा भाव से हर संभव निरंतर मदद कर रही है।साथ ही संस्था के विषय में जानकारी देते हुए श्री कुंवर सोनू ने बताया कि आज संस्था बिहार प्रदेश सहित कई राज्यों के जिलों को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर ग्राम बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल- जीवन हरियाली, आरटीआई, रोजगार निबंधन कार्यक्रम आदि कई ऐसे प्रमुख विषयों पर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों के बीच कार्य कर रही है। संस्था प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई निःशुल्क कार्य योजनाओं को संचालित कर ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्राम विकास का कार्य कर रही है। मौके पर नंदन बाबा, राकेश सिंह, दिनेश कुमार,अतुल पांडेय, अमरेन्द्र तिवारी, डब्लू सिंह,प्रमोद मिश्रा काकापुरी, सोनू सिंह, कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडे, गंगा वाहिनी राजेश सिंह, अनमोल कुमार, गोलू कुमार सहित कई कार्यकर्त्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क पहने उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0