शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने दिखायी सख्ती, ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई

इस दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा पुलिस वाहन ने पूरे इलाके में शराब माफियाओं के बीच दहशत लाने का काम किया।

शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने दिखायी सख्ती, ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़ -दानापुर मंडल रेल के बाढ़ और मोकामा स्टेशन के बीच शनिवार की सुबह दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में शराब माफियाओं के द्वारा ट्रेन का चेन खींचकर रोकने के बाद पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शनिवार की रात्रि शराब माफियाओं के खिलाफ जमकर छापेमारी अभियान चलाया गया।रेल पुलिस उपाधीक्षक पटना पूर्वी जोन मुकुल परमल पांडे के नेतृत्व में बाढ़ और मोकामा रेल पुलिस सहित बाढ़ थाना और एनटीपीसी थाना के साथ-साथ मध्य निषेध विभाग के पुलिस पदाधिकारी ने देर रात तक छापेमारी किया। पंडारक और एनटीपीसी थाना क्षेत्र के जगरिया टोला,मददपुर ,राइस, डीवर ,रैली, रैली बिंद टोली ,नवादा बिंद टोली, मासूम गंज, सरकटी सैदपुर, लाला बागी, पुराई बाग, पायजवा पर दयाल चक गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया।लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इस दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा पुलिस वाहन ने पूरे इलाके में शराब माफियाओं के बीच दहशत लाने का काम किया।रेल पुलिस शराब धंधे से जुड़े शराब कारोबारी का हिस्ट्री निकाल कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। बताते चलें कि मोकामा रेल पुलिस ने साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने एवं दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करने की बात को लेकर मोकामा रेल थाना में कांड संख्या-153/ दिनांक 09/12/2023 दर्ज करते हुए अज्ञात आधा दर्जन अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी में जुटी हुई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0